दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

होलिका दहन के बाद बच्चन परिवार को छोड़ ऐश्वर्या राय ने किसके साथ खेली होली, सामने आईं तस्वीरें - Aishwarya Rai Bachchan - AISHWARYA RAI BACHCHAN

Aishwarya Rai Bachchan Holi : ऐश्वर्या राय ने बच्चन परिवार से अलग रंगों का त्योहार होली कहीं ओर जाकर सेलिब्रेट किया है. ऐश की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Holika dahan with Bachchan
Holika dahan with Bachchan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 26, 2024, 10:54 AM IST

मुंबई :बी-टाउन स्टार्स की होली पूरे देश में मशहूर हैं. बीती 25 मार्च को होली के हुड़दंग में पूरा बॉलीवुड कलरफुल नजर आया. वहीं, बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैमिली बच्चन परिवार ने भी इस बार जमकर होली खेली. अमिताभ बच्चन और जय बच्चन ने अपने परिवार के साथ जलसा में जमकर होली खेली, लेकिन इस सेलिब्रेशन में बच्चन परिवार की इकलौती बहू ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या कहीं नजर नहीं आईं. अब ऐश्वर्या राय की अपनी बेटी संग होली खेलने की तस्वीरें सामने आई हैं. आइए जानते हैं बच्चन परिवार से परे जाकर पूर्व विश्व सुंदरी ने किसके साथ होली खेली है.

ऐश ने कहां और किसके साथ खेली होली ?

बता दें, बीते कई दिनों से बच्चन फैमिली में कलेश चल रहा है और ऐश के कई बार बच्चन फैमिली छोड़ने की भी खबरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं. अब इन खबरों पर और भी ज्यादा यकीन तब हुआ, जब होली सेलिब्रेशन में बच्चन परिवार से ऐश्वर्या राय नदारद रहीं. बता दें, ऐश ने अपनी बेटी आराध्या और पति अभिषेक संग मिलकर अपने दोस्तों के साथ होली खेली है. इस मौके पर सभी व्हाइट कॉस्ट्यू में दिखे.

इससे पहले बच्चन फैमिली में होलिका दहन का प्रोग्राम हुआ था, जिसमें ऐश अपन पति अभिषेक और बेटी के साख अलग खड़ी नजर आई थीं, लेकिन रंग वाले दिन बच्चन फैमिली में एक-दूजे को 'भंग' करने वाला माहौल दिखा, लेकिन ऐश अपनी होली को बेकार नहीं जाने दिया और उन्होंने अपनी बेटी के साथ जाकर अपने दोस्तों संग जमकर होली खेली. सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें : रजनीकांत ने फैमिली संग खेली होली, सोशल मीडिया पर 'थलाइवा' के सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल


ABOUT THE AUTHOR

...view details