दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PHOTOS: अपनों के सपोर्ट से हॉस्पिटल के गलियारे तक, 2025 में गुड हेल्थ के लिए हिना खान ने मांगी दुआ - HINA KHAN

कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान ने एक नई तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों में उन्होंने अपनी यादों की झलक दिखाई हैं. देखें

Hina Khan
हिना खान (IANS-ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 11, 2025, 1:20 PM IST

हैदराबाद: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की फेम एक्ट्रेस हिना खान बीते कुछ महीनों से ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. वह समय-समय पर फैंस को अपने हेल्थ बारे में अपडेट देती रहती हैं. बीते शुक्रवार को एक्ट्रेस ने अपने पुराने एल्बम से कुछ यादगार तस्वीरें शेयर की है और 2025 में अपने अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.

10 जनवरी को हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर खूबसूरत यादों की तस्वीरों की एक सीरीज अपलोड की है. इन सीरीज में अपने खानपान, वेकेशन, अपनो का सपोर्ट और हॉस्पिटल के गलियारों की झलक देखी जा सकती हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा है, 'अल्हम्दुलिल्लाह. आभार. प्लीज 2025 में कृपा करना. गुड हेल्थ...गुड हेल्थ... गुड हेल्थ. दुआ'.

पोस्ट की पहली तस्वीर की शुरुआत हिना के खाने से हुआ है. तस्वीर में एक प्लेट में रखा चावल, जिसे दिल का आकार दिया गया है, देखा जा सकता है. अगली तस्वीर में वह अपनो के साथ दिख रही हैं. तीसरी स्लाइड में हिना कंबल ओढ़े रेस्ट करती दिख रही हैं. कुछ तस्वीरों में हिना को अपनो के साथ सेलिब्रेशन और वेकेशन एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है.

तस्वीरों की सीरीज में हिना ने हॉस्पिटल की तस्वीरें जोड़ी है, जिसमें उनके ब्लड टेस्ट, नर्स के साथ तस्वीरें, स्वेलिंग वाले हाथ समेत कई तस्वीरें है. वहीं, हिना का ब्राइडल लुक और रैंप वॉक की भी झलक देखी जा सकती है.

हिना खान की इन तस्वीरों ने सभी के दिलों को छू लिया है. लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. हिना के पोस्ट के लिए मशहूर फिल्म मेकर एकता कपूर ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'वॉरियर क्वीन'. वहीं टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य ने कमेंट किया है, 'बहुत सारा प्यार, प्रार्थना और पावर'. अन्य फैंस ने भी हिना के लिए प्रार्थना और मोटिवेशनल मैसेज दिया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details