दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: तमिल सुपरस्टार धनुष के बर्थडे पर 'रायन' मेकर्स ने दिया सरप्राइज, सेट से दिखाया एक्टर का डायरेक्टर अवतार - Happy Birthday Director Dhanush - HAPPY BIRTHDAY DIRECTOR DHANUSH

Happy Birthday Director Dhanush: तमिल सुपरस्टार धनुष का आज, 28 जुलाई 41वां जन्मदिन है. एक्टर के जन्मदिन पर 'रायन' मेकर्स ने एक स्पेशल सरप्राइज दिया है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. देखें वीडियो...

Happy Birthday Director Dhanush
धनुष पोस्टर (@sunpictures Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 28, 2024, 10:43 AM IST

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार और डायरेक्टर धनुष इन दिनों अपनी हालिया फिल्म 'रायन' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. आज, 28 जुलाई को धनुष अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर, रायन के मेकर्स ने एक बीटीएस वीडियो जारी किया जिसमें धनुष फिल्म में अपने को-स्टार्स को डायरेक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 'रायन' को धनुष ने ही डायरेक्ट और लिखा है. इतना ही नहीं वे फिल्म में लीड रोल में करते हुए भी दिखें.

सन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब पर 'रायन' के सेट से धनुष का बीटीएस वीडियो पोस्ट किया है और धनुष को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. वीडियो में फिल्म के सेट से कई खूबसूरत पल को दिखाया गया है. इसमें धनुष खुद परफॉर्म करते हैं और अपने को-स्टार्स गाइड करते है.

वीडियो में उन्हें फिल्म के वाटर पैकेट गाने पर डांस करते हुए भी देखा जा सकता है, जिसमें संदीप किशन और अपर्णा बालामुराई हैं. इस बीच कोरियोग्राफर्स-एक्टर प्रभुदेवा और बाबा भास्कर की भी झलक देखने को मिली है. वे एक्टर के साथ काम करते नजर आ रहे हैं. इसमें धनुष की धांसू एक्शन सीन्स को भी जोड़ा गया है.

'रायन' में एआर रहमान ने संगीत दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. यह फिल्म धनुष की बतौर एक्टर 50वीं फिल्म है और पा पांडी के बाद बतौर डायरेक्टर उनकी दूसरी फिल्म है. 'रायन' इसी हफ्ते 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में धनुष के अलावा, दुशारा विजयन, कालिदास जयराम, सुदीप किशन, अपर्णा बालमुरली, एसजे सूर्या, प्रकाश राज, वरलक्ष्मी सरथकुमार जैसे कई कलाकार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

धनुष की 'रायन' को मिला Adult कैटेगरी का सर्टिफिकेट, एडवांस बुकिंग में पहले दिन हुई इतनी कमाई - Raayan Advance Booking Open

ABOUT THE AUTHOR

...view details