मुंबई :गोविंदा को लेकर आई इस खबर ने उनके फैंस की सांसें अटका दी, कि उन्हें गोली लग गई है. वहीं, एक्टर ने खुद वॉयस नोट कर शेयर अपने फैंस और चाहनेवालों की चिंता कम की और बताया कि वह रिकवर हो रहे हैं. वहीं, फैंस और सेलेब्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं, गोविंदा को गोली लगने से बॉलीवुड में हड़कंप मच चुका है. इस खबर के बाद परिजन मुंबई स्थित अस्पताल में पहुंचे और एक्टर का हालचाल लिया. अब इस कड़ी में अरबाज खान समेत इन सितारों ने इस हादसे पर दुख जताया है.
अरबाज खान और अरशद वारसी ने आज अपनी नई फिल्म बंदा सिंह चौधरी का ट्रेलर लॉन्च किया है. इस मौके पर जब उन्हें बताया कि गया कि गोविंदा को गलती से गोली लग गई है तो इस पर अरशद ने कहा कि यह बहुत सहमा देने वाली घटना है. यह दुर्भाग्यवश हुई घटना है. ऊपर वाले से दुआं करता हूं वो एकदम ठीक हो, ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन यह बहुत गलत हुआ.
वहीं, अरबाज खान ने बंदा सिंह चौधरी के ट्रेलर लॉन्च पर कहा कि अभी हमें इसकी पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जो भी हुआ उसके लिए गोविंदा जी के जल्द ठीक होने की दुआं करते हैं'.
कैलाश खैर ने गोविंदा के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'हम तो अभी यात्राओं में हैं परन्तु हमारे बड़े भाई मित्र घर के बराबर में घर ( पड़ोसी ) गोविंद आहूजा, भैया के पैर में गोली लगने से घायल हो गये, अभी बात हुई और उन्होंने ही आश्वस्त किया कि वो ठीक से उपचार मिलने से अब अच्छा महसूस कर रहे हैं, मेरे परमेश्वर की अनंत अनुकम्पा है कि सब ठीक है, जल्दी कुशल हो के घर आ जाओ भैया, प्रार्थनाएं'.
क्या हुआ था असल में?