ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में आज से ऑटो एक्सपो का आगाज, नि:शुल्क मिलेगा प्रवेश - AUTO EXPO 2025

ग्रेटर नोएडा में भारत मोबिलिटी ग्लोबल 17वें ऑटो एक्सपो में इस बार भारी वाहनों का लगेगा मेला

नोएडा ऑटो एक्सपो में भविष्य की कारो का दीदार नही होगा
नोएडा ऑटो एक्सपो में भविष्य की कारो का दीदार नही होगा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 19, 2025, 7:11 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आज से ग्रेटर नोएडा में आगाज होगा. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 19 जनवरी से 22 जनवरी तक इसका आयोजन किया जाएगा, लेकिन इस बार भविष्य की कार और बाइक देखने वाले लोगों को उनकी झलक एक्सपो में दिखाई नहीं देगी. क्योंकि ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2025 में केवल हैवी व्हीकल और इलेक्ट्रिक व्हीकल की कंपनियां ही प्रदर्शनी लगाएंगी.

भविष्य के वाहन यहां प्रदर्शित होंगे: दरअसल, इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (ऑटो एक्सपो) 2025 में ऑटोमोबाइल्स के साथ बैटरी और टायर शो का भी आयोजन किया जा रहा है. इस बार आयोजित हो रहे 17वें ऑटो एक्सपो में ऑटोमोबाइल जगत की 34 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं. यह सभी कंपनियां अपने भविष्य के वाहनों को इसमें प्रदर्शित करेंगी.

ऑटो एक्सपो 2025 का रविवार को शुभारंभ किया जाएगा
ऑटो एक्सपो 2025 का रविवार को शुभारंभ किया जाएगा (ETV Bharat)

लोगों में है भारी निराशा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो 2025 का रविवार को शुभारंभ किया जाएगा. इस बार यहां पर आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में हैवी व्हीकल कंपनियां अपनी प्रदर्शनी लगाएंगी, जिसमें जेसीबी, सैनी और जॉन डियर जैसी अन्य कंपनियां अपने व्हीकल प्रदर्शित करेंगी. बड़ी कंपनियों की ओर से अपनी हैवी व्हीकल प्रदर्शित करने के दौरान यहां पर टू व्हीलर और फोर व्हीलर जैसी भविष्य की कार व बाइक देखने को नहीं मिलेंगे. इसको लेकर लोगों में ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो से भारी निराशा है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल की कंपनियां ही लगाएंगी प्रदर्शनी
इलेक्ट्रिक व्हीकल की कंपनियां ही लगाएंगी प्रदर्शनी (ETV Bharat)

भविष्य की टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों को देखने की तमन्ना रखने वाले लोगों को इसके लिए दिल्ली के मंडपम और यशोभूमि में चल रहे ऑटो एक्सपो जाना पड़ेगा. क्योकि दिल्ली के मंडपम में बीते 17 जनवरी से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो की शुरुआत हुई, जबकि दिल्ली के यशोभूमि में 18 जनवरी से इसका आयोजन शुरू हुआ जो 22 जनवरी तक चलेगा.

ऑटो एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे
ऑटो एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे (ETV Bharat)

निशुल्क दिया जाएगा प्रवेश: इस बार तीन जगह पर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश-विदेश से 5 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. ग्रेटर नोएडा में 19 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन में लोगों को प्रवेश निशुल्क दिया जाएगा. इससे पहले आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में टिकट लेकर ही एंट्री दी जाती थी. लेकिन ग्रेटर नोएडा में भविष्य की टू व्हीलर और फोर व्हीलर कारों के नए होने के चलते फ्री प्रवेश दिए जाने के बाद भी कम लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आज से ग्रेटर नोएडा में आगाज होगा. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 19 जनवरी से 22 जनवरी तक इसका आयोजन किया जाएगा, लेकिन इस बार भविष्य की कार और बाइक देखने वाले लोगों को उनकी झलक एक्सपो में दिखाई नहीं देगी. क्योंकि ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2025 में केवल हैवी व्हीकल और इलेक्ट्रिक व्हीकल की कंपनियां ही प्रदर्शनी लगाएंगी.

भविष्य के वाहन यहां प्रदर्शित होंगे: दरअसल, इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (ऑटो एक्सपो) 2025 में ऑटोमोबाइल्स के साथ बैटरी और टायर शो का भी आयोजन किया जा रहा है. इस बार आयोजित हो रहे 17वें ऑटो एक्सपो में ऑटोमोबाइल जगत की 34 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं. यह सभी कंपनियां अपने भविष्य के वाहनों को इसमें प्रदर्शित करेंगी.

ऑटो एक्सपो 2025 का रविवार को शुभारंभ किया जाएगा
ऑटो एक्सपो 2025 का रविवार को शुभारंभ किया जाएगा (ETV Bharat)

लोगों में है भारी निराशा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो 2025 का रविवार को शुभारंभ किया जाएगा. इस बार यहां पर आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में हैवी व्हीकल कंपनियां अपनी प्रदर्शनी लगाएंगी, जिसमें जेसीबी, सैनी और जॉन डियर जैसी अन्य कंपनियां अपने व्हीकल प्रदर्शित करेंगी. बड़ी कंपनियों की ओर से अपनी हैवी व्हीकल प्रदर्शित करने के दौरान यहां पर टू व्हीलर और फोर व्हीलर जैसी भविष्य की कार व बाइक देखने को नहीं मिलेंगे. इसको लेकर लोगों में ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो से भारी निराशा है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल की कंपनियां ही लगाएंगी प्रदर्शनी
इलेक्ट्रिक व्हीकल की कंपनियां ही लगाएंगी प्रदर्शनी (ETV Bharat)

भविष्य की टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों को देखने की तमन्ना रखने वाले लोगों को इसके लिए दिल्ली के मंडपम और यशोभूमि में चल रहे ऑटो एक्सपो जाना पड़ेगा. क्योकि दिल्ली के मंडपम में बीते 17 जनवरी से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो की शुरुआत हुई, जबकि दिल्ली के यशोभूमि में 18 जनवरी से इसका आयोजन शुरू हुआ जो 22 जनवरी तक चलेगा.

ऑटो एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे
ऑटो एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे (ETV Bharat)

निशुल्क दिया जाएगा प्रवेश: इस बार तीन जगह पर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश-विदेश से 5 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. ग्रेटर नोएडा में 19 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन में लोगों को प्रवेश निशुल्क दिया जाएगा. इससे पहले आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में टिकट लेकर ही एंट्री दी जाती थी. लेकिन ग्रेटर नोएडा में भविष्य की टू व्हीलर और फोर व्हीलर कारों के नए होने के चलते फ्री प्रवेश दिए जाने के बाद भी कम लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.