हैदराबाद : बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद थलापति विजय स्टार एक्शन फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है. गोट बीती 5 सितंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के खूब झंडे गाड़े थे. अब गोट लोगों के मोबाइल और टीवी पर पहुंच रही है. गोट अपनी रिलीज के एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर आ रही है. विजय स्टारर और वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी फिल्म गोट कब और किसी प्लेटफॉर्म पर आ रही है. यहां जानें
कब और कहां देखें गोट?
बता दें, विजय स्टारर फिल्म गोट आगामी 3 अक्टूबर को ओटीटी की दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है. फिल्म गोट ओटीटी पर तमिल, तेलुगू, मलयामल, कन्नड़ और हिंदी में उपलब्ध होगी. वहीं, फैंस को इस इंतजार में बैठे हैं कि क्या ओटीटी पर फिल्म का एक्सटेंड वर्जन देखने को मिलेगा या नहीं. वहीं, सामने आए पोस्टर से पता चलता है कि फिल्म थिएट्रीकल वर्जन ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रहा है.
कगोट की कमाई