दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब OTT पर आ रही थलापति विजय की GOAT, जानें कब और कहां ? - GOAT On OTT - GOAT ON OTT

GOAT On OTT : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म गोट इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब आ रही है यहां जानें. साथ ही जानें गोट ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है.

GOAT On OTT
गोट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब आ रही है (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 1, 2024, 12:47 PM IST

हैदराबाद : बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद थलापति विजय स्टार एक्शन फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है. गोट बीती 5 सितंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के खूब झंडे गाड़े थे. अब गोट लोगों के मोबाइल और टीवी पर पहुंच रही है. गोट अपनी रिलीज के एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर आ रही है. विजय स्टारर और वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी फिल्म गोट कब और किसी प्लेटफॉर्म पर आ रही है. यहां जानें

कब और कहां देखें गोट?

बता दें, विजय स्टारर फिल्म गोट आगामी 3 अक्टूबर को ओटीटी की दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है. फिल्म गोट ओटीटी पर तमिल, तेलुगू, मलयामल, कन्नड़ और हिंदी में उपलब्ध होगी. वहीं, फैंस को इस इंतजार में बैठे हैं कि क्या ओटीटी पर फिल्म का एक्सटेंड वर्जन देखने को मिलेगा या नहीं. वहीं, सामने आए पोस्टर से पता चलता है कि फिल्म थिएट्रीकल वर्जन ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रहा है.

कगोट की कमाई

बता दें, गोट बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार 25 दिन पूरे कर चुकी है. फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये कमा चुकी है. वहीं, घर तमिलनाडु में अभी भी थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ जुट रही है. फिल्म गोट में विजय का डबल रोल दिख रहा है, जिसमें वह बाप-बेटे का रोल प्ले कर रहे हैं. विजय के अलावा फिल्म में प्रभुदेवा, प्रशांत, मोहन, स्नेहा, जयराम, लैला, अजमल अमीर और मीनाक्षी चौधरी समते कई स्टार्स अहम रोल में दिख रहे हैं.

ये भी पढे़ं:

GOAT तोड़ेगी कमल हासन की 'विक्रम' का रिकॉर्ड, बनेगी 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म - Goat Box Office Day 13


'थलापति' विजय की 'GOAT' की इस एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज हुआ उत्पीड़न का केस, जानें क्या है मामला - GOAT Actress Parvati



ABOUT THE AUTHOR

...view details