दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'गोट' की गिर रही कमाई, विजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन किया मामूली कलेक्शन - GOAT box office Day 8 - GOAT BOX OFFICE DAY 8

GOAT box office Day 8: थलापति विजय की फिल्म गोट ने बॉक्स ऑफिस पर 8 दिन पूरे कर लिए हैं. आइए जानते हैं गोट ने 8वें दिन कितनी कमाई की है.

GOAT box office Day 8:
बॉक्स ऑफिस (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 13, 2024, 10:59 AM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म GOAT (The Greatest of All Time) के बॉक्स ऑफिस पर 8 दिन पूरे हो गए हैं. फिल्म गोट बीती 5 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. फिल्म गोट ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, भारत में 200 करोड़ रुपये कमाने में गोट के पसीने छूट रहे हैं. गोट ने आठवें दिन कितनी कमाई की है. आइए जानते हैं.

गोट की 8वें दिन की कमाई

बता दें, गोट ने वर्ल्डवाइड 126 करोड़ रुपये की बंपर कमाई से खाता खोला था. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 8वें दिन इंडिया में 6.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. गोट का यह अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में एंटर कर गई है और कहा जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आ सकती है. गोट का कुल घरेलू नेट कलेक्शन 177.75 करोड़ रुपये का हो गया है.

इंडिया में गोट की डे वाइज कमाई

डे 1- 44 करोड़ रुपये

डे 2 - 25.5 करोड़ रुपये

डे 3- 33.5 करोड़ रुपये

डे 4- 34 करोड़ रुपये

डे 5 - 14.75 करोड़ रुपये

डे 6-11 करोड़ रुपये

डे 7- 8 करोड़ रुपये

डे 8- 6.5 करोड़

आठ दिनों कुल कमाई - 177.75 करोड़ रुपये

वहीं, गोट ने अपने घर तमिलनाडू में अभी भी ज्यादा कमा रही है. तमिलनाडू में फिल्म का ऑक्यपेंसी रेट 24.15 फीसदी दर्ज हुआ है. बता दें, फिल्म अब भारत में 200 करोड़ रुपये के आंकडे़ की ओर बढ़ रही है.

गोट के बारे में

विजय की फिल्म को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 380 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी है. फिल्म में विजय के साथ प्रशांत और प्रभुदेवा जैसे एक्टर भी हैं. फिल्म विजय का डबल रोल देखने को मिल रहा है. विजय के फैंस के लिए यह बड़ा तोहफा है.

ये भी पढ़ें :

थलापति विजय की 'GOAT' देखने थिएटर में बकरा लेकर पहुंचा ये एक्टर, देखें वायरल वीडियो - Viral Video Actor Cool Suresh


Thalapathy Vs OG: 'थलापति' विजय की GOAT का बनेगा सीक्वल!, फिल्म के क्लाइमेक्स में मेकर्स ने दी बड़ी हिंट - Thalapathy Vijay


GOAT ने ओपनिंग डे पर कमाए 126 करोड़ रु., लेकिन अपनी इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके थलापति विजय - Goat Opening Day Collection


ABOUT THE AUTHOR

...view details