दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी राम चरण की 'गेमचेंजर', जानें कितना किया कलेक्शन - GAME CHANGER COLLECTION DAY 2

राम चरण की 'गेमचेंजर' ने जबरदस्त ओपनिंग के बाद दूसरे दिन कमाई में गिरावट देखी.

Game Changer collection day 2
गेम चेंजर कलेक्शन डे 2 (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 12, 2025, 1:13 PM IST

हैदराबाद:राम चरम की गेम चेंजर ने भारत में पहले दिन 51 करोड़ की जबरदस्ती ओपनिंग की वहीं वर्ल्डवाइड इसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ खाता खोला. लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चित्त हो गई. जबरदस्त ओपनिंग के बाद उम्मीद थी कि दूसरे दिन राम चरण की पॉलिटिकल ड्रामा घरेलू कलेक्शन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी लेकिन यहां तो हाल कुछ ओर ही है. आइए जानते हैं गेम चेंजर की दूसरे दिन की कमाई.

गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

राम चरण की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 57.84% की गिरावट देखी. पहले दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ के साथ खाता खोला लेकिन दूसरे दिन गिरावट दर्ज करते हुए फिल्म ने 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन 72.5 करोड़ हो गया है. फिल्म ने तेलुगु में 12.7 करोड़, तमिल में 2.12 करोड़, हिंदी में 7.5 करोड़ की कमाई की.

डे वाइज कमाई

  1. पहला दिन- 51 करोड़ रुपये
  2. दूसरा दिन- 21.5 करोड़ रुपये
  3. टोटल कलेक्शन- 72.5 करोड़ (लगभग)

गेम चेंजर की वर्ल्डवाइड कमाई

गेम चेंजर के मेकर्स ने हाल ही में एक पोस्टर के जरिए बताया कि गेमचेंजर ने दुनियाभर में 186 करोड़ की ओपनिंग की है. इसी के साथ गेम चेंजर साल की पहली वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार करने वाली फिल्म बन गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि गेम चेंजर आगे कैसा प्रदर्शन करती है. गेम चेंजर के साथ सोनू सूद की फतेह रिलीज हुई है जो उतनी खास कमाई नहीं कर पा रही है. वहीं आने वाले दिनों में हिंदी में इमरजेंसी गेम चेंजर को टक्कर दे सकती है.

गेम चेंजर एक पॉलिटिकल ड्रामा है जिसमें राम चरण डबल रोल में हैं. इसमें उनका मेन कैरेक्टर आईएएस अधिकार होता है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ता दिखाई दे रहा है. इसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है वहीं शंकर ने इसका निर्देशन किया है. फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसमें राम चरण के साथ कियारा आडवाणी ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है. गेम चेंजर तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details