हैदराबाद:राम चरम की गेम चेंजर ने भारत में पहले दिन 51 करोड़ की जबरदस्ती ओपनिंग की वहीं वर्ल्डवाइड इसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ खाता खोला. लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चित्त हो गई. जबरदस्त ओपनिंग के बाद उम्मीद थी कि दूसरे दिन राम चरण की पॉलिटिकल ड्रामा घरेलू कलेक्शन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी लेकिन यहां तो हाल कुछ ओर ही है. आइए जानते हैं गेम चेंजर की दूसरे दिन की कमाई.
गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
राम चरण की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 57.84% की गिरावट देखी. पहले दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ के साथ खाता खोला लेकिन दूसरे दिन गिरावट दर्ज करते हुए फिल्म ने 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन 72.5 करोड़ हो गया है. फिल्म ने तेलुगु में 12.7 करोड़, तमिल में 2.12 करोड़, हिंदी में 7.5 करोड़ की कमाई की.
डे वाइज कमाई
- पहला दिन- 51 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन- 21.5 करोड़ रुपये
- टोटल कलेक्शन- 72.5 करोड़ (लगभग)