उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

इन दिनों उत्तराखंड के ये लोकगीत हैं सुपरहिट, प्रियंका का 'झुमकी' और दर्शन फर्स्वाण का 'नंदना' लूट रहे महफिल - FOLK SONGS OF UTTARAKHAND - FOLK SONGS OF UTTARAKHAND

Top Folk Songs of Uttarakhand जब से सोशल मीडिया और यूट्यूब का जमाना आया, लोकसंगीत को भी पंख लग गए हैं. पहले प्रचार-प्रसार के अभाव में श्रोताओं के लिए तरसते लोकगीत इन दिनों सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं. इन दिनों उत्तराखंड के कौन से लोकगीत सुपरहिट हो रहे हैं, कौन सा गीत कितने मिलियन व्यूज ला चुका है, जानें इस खबर में.

Top Folk Songs of Uttarakhand
उत्तराखंड के लोकगीत (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 20, 2024, 12:57 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के कई लोकगीत इन दिनों जबरदस्त हिट हो रहे हैं. इनमें प्रियंका महर का'हल्द्वानी बजार बटी',अजय चौहान का 'ठुमका नॉनस्टॉप', दर्शन फर्स्वाण का 'नंदना' और केशर पंवार का गाया 'माखू जनू' गीतों की विशेष चर्चा हो रही है. युवाओं के मोबाइल पर ये गाने नॉनस्टॉप बज रहे हैं.

प्रियंका महर 'हल्द्वानी बजार बटी':सबसे पहले बात करते हैं प्रियंका महर की. उत्तराखंड की लोक गायिका प्रियंका महर फिर छाई हुई हैं. इस बार उनका 'झुमकी' का गीत 'हल्द्वानी बजार बटी, वर्मा सुनार बटी' संगीत प्रेमियों को खूब पसंद आ रहा है. लोग इस गाने को खूब गुनगुना रहे हैं. इस गीत के क्रेज का आलम ये है कि सिर्फ 7 महीने में इसके 10 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. प्रियंका महर ने इस गीत को अपने मदमस्त अंदाज में गाया है. इस गीत के बोल हैं-

हल्द्वानी बजार बटी, वर्मा सुनार बटी
मैंल मुल्याई एक तोलै की झुमकी
सहेल्यूं दगाड़ मैंन 50 हजार मैं
मैंल खरीदी रे एक तोलै की झुमकी रे
मैंल मुल्याई एक तौलै की झुमकी

इस गीत को लिखा है मन्नू पहाड़िया ने. संगीत विशाल शर्मा का ही है. गीत में जो हारमोनियम की मधुर आवाज सुनाई दे रही है वो कलाकारी आयुष कपर्वाण की है. बांसुरी की धुन द्वारिका नौटियाल ने सुनाई है. गीत के वीडियो में शुभ चौहान और श्वेता महरा अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं. इसके प्रोड्यूसर मसक बीन स्टूडियो हैं. डायरेक्शन अंजली कैंत्यूरा का है. इस गीत को आप इस लिंक पर सुन सकते हैं -

अजय चौहान 'मोंगतू मामा':अब बात करते हैं अजय चौहान के गीत की. इन दिनों 'ठुमका नॉनस्टॉप' का 'मोंगतू मामा' भी खूब सुना जा रहा है. अजय चौहान ने इसे अनोखे अंदाज में गाया है. इसके वीडियो का फिल्मांकन भी लोगों को पसंद आ रहा है. रोहित मोडका का संगीत लोगों को बांधने में कामयाब रहा है. 'ठुमका नॉनस्टॉप' को अजय चौहान और प्रदीप तोमर ने लिखा हैं. इन दिनों पार्टियों और युवाओं के बीच ये गाना काफी लोकप्रिय हो रहा है. गीत में जो 'बल्ले-बल्ले' डाला गया है, वो युवाओं और बच्चों को थिरकने को मजबूर करता है. 6 महीने में 2.8 मिलियन व्यूज के साथ ये गीत हिट हो रहा है. इस गीत को आप इस लिंक पर सुन सकते हैं-

दर्शन फर्स्वाण 'नंदना':दर्शन फर्स्वाण की बात किए बिना चर्चा अधूरी रहेगी. दर्शन फर्स्वाण उत्तराखंड के ऐसे लोकगायक हैं जिनका हर गीत संगीत प्रेमियों को बहुत पसंद आता है. इस बार दर्शन 'नंदना' नाम का गीत लेकर आए हैं. इस गीत में उनके साथ दीपा नागरकोटी ने भी अपनी आवाज दी है. गीत के बोल हैं-

नंदना हाथ कान में स्याई दवात लिख ले घसाघस
भागुली तेरी माया की पीड़ है रछा दिल में चसाचस

ये गीत लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. पार्टियों में ये गीत इन दिनों खूब बज रहा है. आलम ये है कि सिर्फ 4 महीने में इस गीत को 2.7 व्यूज हो चुके हैं. 'नंदना' गीत संतोष गौड़ और दीपा नागरकोटी ने लिखा है. इसका संगीत राकेश भट्ट और पवन गुसाईं ने दिया है. दर्शन फर्स्वाण के इस सुपरहिट गीत को आप इस लिंक पर सुन सकते हैं-

https://youtu.be/rhWGe1acZVY?list=PLeQnRhly9c6RPdM0cp0lxK5QjBlkglPz5

केशव पंवार 'माखू जनू':केशर पंवार भी पीछे नहीं रहे हैं. इन दिनों एक गढ़वाली गीत 'माखू जनू' भी खूब लोकप्रिय हो रहा है. इस गीत को केशर पंवार ने गाया है. 'माखू जनू' का संगीत वी कैश ने दिया है. 'दूध माखू सी माखू जनि फंडू चलाई' गीत के 5 महीने में 2.6 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. इस गीत को आप इस लिंक पर सुन सकते हैं-

वीरेंद्र राजपूत 'तेरी स्वाणी मुखड़ी':वीरेंद्र राजपूत का गीत 'तेरी स्वाणी मुखड़ी' भी ब्लॉक बस्टर गीत बना हुई है. इस गीत के बोल हैं-

तेरी स्वाणी मुखुड़ी की हे बांद मिन जरा तारीफ क्या करि
तू त बुरू मानि गे, सचि बुरू मानि गे

इसे वीरेंद्र राजपूत ने अनोखे स्टाइल में गाया है. इस गीत को सुनील आदित्य ने लिखा है. संगीत रंजीत सिंह ने दिया है. 'तेरी स्वाणी मुखड़ी' गीत को सिर्फ 4 महीने में 2.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. जिस तरह इस गीत की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, उससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये गीत और ज्यादा व्यूज बटोरेगा. इस गीत को आप इस लिंक पर सुन सकते हैं-

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details