देहरादून: 80 के दशक की बेहतरीन फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी उत्तराखंड के दौरे पर आईं. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. पद्मिनी कोल्हापुरी ने देहरादून में फिल्म 'माली' की स्क्रीनिंग में भाग लिया. इसी दौरान उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात की. अभिनेत्री ने फिल्म के विषय और उत्तराखंड में शूटिंग के बारे में राज्य की काफी तारीफ की.
सीएम धामी से मिलीं अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी: इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि- 'उत्तराखंड राज्य एक बड़े फिल्म शूटिंग स्थल के रूप में उभर रहा है. उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर देश भर से फिल्म निर्माता फिल्म शूटिंग के लिए राज्य में आ रहे हैं. यहां फिल्मांकन की संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार लगातार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. उत्तराखंड की नई फिल्म नीति से राज्य में फिल्मों को बढ़ावा मिल रहा है. बॉलीवुड के साथ-साथ स्थानीय बोलियों पर आधारित फिल्मों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.'
Bollywood actress Padmini Kolhapure made a courtesy visit to Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami at the CM's residence.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 22, 2024
The Chief Minister says, " the state of uttarakhand is emerging as a big film shooting destination. filmmakers from all over the country are coming to the state… pic.twitter.com/XoLWMVrTHJ
फिल्म ‘माली’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं पद्मिनी कोल्हापुरी: सिने अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी देहरादून में पर्यावरण और मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित फिल्म ‘माली’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. इस फिल्म की शूटिंग देहरादून की सुंदर लोकेशंस पर हुई है. फिल्म को देखकर पद्मिनी कोल्हापुरी ने कहा कि- 'यह फिल्म एक खूबसूरत विषय पर बनाई गई है. इसे आपके राज्य उत्तराखंड में खूबसूरती से शूट किया गया है.' बॉलीवुड अभिनेत्री ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को यह समझने की आवश्यकता है, कि पर्यावरण हमारे लिए कितना जरूरी है.
पद्मिनी कोल्हापुरी के पति ने बनाई है फिल्म ‘माली’: गौरतलब है कि ‘माली’ फिल्म का निर्माण पद्मिनी कोल्हापुरी के पति प्रदीप शर्मा ने किया है. फिल्म का निर्देशन शिव शेट्टी और सोनाली राणा ने किया है. इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों सुजाता शर्मा और अनीता नेगी ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा की हैं. पद्मिनी कोल्हापुरी ने फिल्म को देखने आए दर्शकों का धन्यवाद भी किया, उन्होंने कहा कि अगर दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद, पर्यावरण के लिए कुछ करें, तो इसका उद्देश्य पूरा हो जाएगा.
80 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं पद्मिनी कोल्हापुरी: पद्मिनी कोल्हापुरी 80 के दशक की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में एक थीं. उन्होंने अपने दौर में एक से बढ़कर एक सुपहिट फिल्में दीं. इन फिल्मों में प्रेम रोग, प्यार झुकता नहीं, इंसाफ का तराजू, वो सात दिन, सौतन, अनुभव और विधाता हैं. मिथुन चक्रवर्ती के साथ पद्मिनी कोल्हापुरी की जोड़ी सुपरहिट थी. अनिल कपूर के साथ 'वो सात दिन' दर्शकों को काफी पसंद आई थी. गौरतलब है कि ये अनिल कपूर के कैरियर की पहली फिल्म थी.
ये भी पढ़ें:
- उत्तराखंड में तैयार हो रही फिल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री, जुटाई जाएगी स्थानीय कलाकारों की जानकारी, दिया जाएगा बड़ा मंच
- गीतकार प्रसून जोशी और अनुपम खेर ने की सीएम धामी से मुलाकात, नई फिल्म नीति पर हुई चर्चा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, परिवार संग की विशेष पूजा-अर्चना