ऋषिकेश: राखी के स्वयंवर और विभिन्न धारावाहिकों में अभिनय करने वाले प्रसिद्ध अभिनेता मनमोहन तिवारी ने आज धर्मनगरी ऋषिकेश पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ली है. क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेटे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में मनमोहन तिवारी का स्वागत किया है. इस दौरान मेयर पद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी शंभू पासवान और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मनमोहन तिवारी ने शंभू पासवान के लिए किया प्रचार: अभिनेता मनमोहन तिवारी ने कहा कि मैं ऋषिकेश का बेटा हूं और आज मैं भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी शंभू पासवान के लिए प्रचार कर रहा हूं. निश्चित ही शंभू पासवान को विजय हासिल होगी. उन्होंने कहा कि शंभू पासवान को बाहरी ना समझा जाए, क्योंकि उन्होंने अपना सारा जीवन ऋषिकेश में ही बिताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव जब तक संपन्न नहीं हो जाता. मैं पूरे दम खम से प्रचार करता रहूंगा.
भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का हुआ शुभारंभ: बता दें कि क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेटे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा के मेयर पद के अधिकृत प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ वार्ड संख्या 16 में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कोहली के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. इससे पहले वार्ड संख्या 13 और 33 में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
मेयर पद पर कमल का फूल खिलाने की अपील: कैबिनेटे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों में अनुशासन, कर्तव्य और नेतृत्व की क्षमता होती है. उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान ने सभी वार्डों और मेयर पद पर कमल का फूल खिलाने और ऋषिकेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की.
ये भी पढ़ें-