दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'आंध्र प्रदेश के असली हीरो...', पवन कल्याण के डिप्टी CM बनने पर फैंस मना रहे जश्न, जमकर की आतिशबाजी - Deputy CM Pawan Kalyan

Deputy CM Pawan Kalyan: साउथ फिल्म के पावर स्टार पवन कल्याण ने आज, 12 जून को आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है. एक्टर के डिप्टी सीएम बनने पर फैंस की प्रतिक्रिया आई है.

Pawan Kalyan
पवन कल्याण (फाइल फोटो) (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 1:05 PM IST

हैदराबाद: सुपरस्टार से राजनेता बने पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री पद संभालेंगे. पार्टी ने उन्हें उपमुख्यमंत्री का कार्यभार सौंपा है. पवन कल्याण को नया कार्यभार मिलते ही लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. वहीं, सोशल मीडिया पर #PawanKalyanAneNenu ट्रेंड करने लगा है.

पवन कल्याण की जन सेना पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत के साथ राजनीतिक क्षेत्र में तूफान ला दिया है. पार्टी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की है. कल्याण की लोकप्रियता और काम को देखते हुए उन्हें डिप्टी सीएम बनाया है.

फैंस रिएक्शन
एक एक्स फैन ने अपने हैंडल पर #PawanKalyanAneNenu के साथ लिखा है, 'वो पल जिसका हम सब इंतजार कर रहे थे. आइए जनसेना की ताकत दिखाएं.' फैन ने अपने पोस्ट में मंच से पवन कल्याण का संबोधन करते हुए वीडियो भी एड किया है.

एक फैन ने पवन कल्याण का वीडियो शेयर कर लिखा है, 'पवन कल्याण गारू, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में अपनी नई भूमिका पर बधाई. आपका कार्यकाल प्रगति और सफलता से भरा हो.'

एक फैन ने लिखा है, 'आंध्र प्रदेश के चुनाव के असली हीरो पवन कल्याण है. आंध्र प्रदेश के असली हीरो. आइये जनसेना की ताकत दिखाएं.' एक फैन पीएम मोदी के साथ पवन कल्याण और चिरंजीवी का हाथ थामे हुए वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'एक और यादगार पल. मेगा बदर्स- मोदी को युगों तक याद रखा जाएगा.'

एक फैन लिखा है, 'एक और यादगार पल. मेगा बदर्स- मोदी को युगों तक याद रखा जाएगा.'

शपथ ग्रहण में पहुंचें पीएम मोदी-अमित शाह
कृष्णा जिले में गन्नवरम एयरपोर्ट के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में बुधवार को तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और जन सेना पार्टी (जेएसपी) प्रमुख पवन कल्याण ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस खास अवसर पर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत भारतीय जनता पार्टी के राजनेता शामिल थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details