हैदराबाद: सुपरस्टार से राजनेता बने पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री पद संभालेंगे. पार्टी ने उन्हें उपमुख्यमंत्री का कार्यभार सौंपा है. पवन कल्याण को नया कार्यभार मिलते ही लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. वहीं, सोशल मीडिया पर #PawanKalyanAneNenu ट्रेंड करने लगा है.
पवन कल्याण की जन सेना पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत के साथ राजनीतिक क्षेत्र में तूफान ला दिया है. पार्टी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की है. कल्याण की लोकप्रियता और काम को देखते हुए उन्हें डिप्टी सीएम बनाया है.
फैंस रिएक्शन
एक एक्स फैन ने अपने हैंडल पर #PawanKalyanAneNenu के साथ लिखा है, 'वो पल जिसका हम सब इंतजार कर रहे थे. आइए जनसेना की ताकत दिखाएं.' फैन ने अपने पोस्ट में मंच से पवन कल्याण का संबोधन करते हुए वीडियो भी एड किया है.
एक फैन ने पवन कल्याण का वीडियो शेयर कर लिखा है, 'पवन कल्याण गारू, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में अपनी नई भूमिका पर बधाई. आपका कार्यकाल प्रगति और सफलता से भरा हो.'