ETV Bharat / entertainment

WATCH: इस कंटेस्टेंट से इम्प्रेस हुए सलमान खान, इन 2 को लगाई फटकार, जानें किसके रिश्ते में आई खटास - BIGG BOSS 18 WEEKEND KA VAAR

'बिग बॉस 18' के 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने चुम दारंग की तारीफ की. वहीं, करणवीर-शिल्पा के रिश्ते में दरार पड़ते नजर आया.

Bigg Boss 18
'बिग बॉस 18' (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 18, 2024, 4:15 PM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' के इस 'वीकेंड का वार' में सलमान खान एक बार फिर शो को होस्ट करते नजर आए. मस्ती मजाक के उन्होंने अविनाश और दिग्विजय को फटकार भी लगाते दिखें. इस दौरान करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के रिश्ते के बीच खिटपिट देखी गई. हालांकि चुम एक बार फिर दोनों के बीच के रिश्ते को बचाने की कोशिश करती दिखीं.

भारतपे के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर, द साबरमती रिपोर्ट से विक्रांत मैसी, राशि खन्ना शो में आए. अशनीर ग्रोवर ने बीबी हाउस के अंदर गए और कंटेस्टेट्स को टास्क दिए, जिसे घरवालों ने बखूबी निभाया. वहीं, नॉमिनेशनल के एलान के दौरान विक्रांत मैसी और राशि खन्ना ने नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स को एक टास्क देते हुए जिसमें उन्हें अपने दोस्त को घर के शातिर लोगों से बचने की सलाह देना था.

घरवालों से रूबरू होते वक्त शो के होस्ट सलमान खान ने चुम दारंग की तारीफ की. उन्होंने चुम से कहा, 'चुम इस आप इस सप्ताह अच्छी दिखीं. गुड'. चुम दारंग सलमान खान का शुक्रिया अदा करती हैं. वहीं, बीते हफ्ते अविनाश और दिग्विजय के बीच हुए हाथापाई पर सलमान खान दोनों को फटकार लगाते दिखें.

अपकमिंग एपिसोड
बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में करणवीर और शिल्पा शिरोडकर के बीच पड़ रहे दरार की झलक देखने को मिलेगा. वहीं, रजत दलाल शिल्पा शिरोडकर के साथ तू तू-मैं मैं करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' के इस 'वीकेंड का वार' में सलमान खान एक बार फिर शो को होस्ट करते नजर आए. मस्ती मजाक के उन्होंने अविनाश और दिग्विजय को फटकार भी लगाते दिखें. इस दौरान करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के रिश्ते के बीच खिटपिट देखी गई. हालांकि चुम एक बार फिर दोनों के बीच के रिश्ते को बचाने की कोशिश करती दिखीं.

भारतपे के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर, द साबरमती रिपोर्ट से विक्रांत मैसी, राशि खन्ना शो में आए. अशनीर ग्रोवर ने बीबी हाउस के अंदर गए और कंटेस्टेट्स को टास्क दिए, जिसे घरवालों ने बखूबी निभाया. वहीं, नॉमिनेशनल के एलान के दौरान विक्रांत मैसी और राशि खन्ना ने नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स को एक टास्क देते हुए जिसमें उन्हें अपने दोस्त को घर के शातिर लोगों से बचने की सलाह देना था.

घरवालों से रूबरू होते वक्त शो के होस्ट सलमान खान ने चुम दारंग की तारीफ की. उन्होंने चुम से कहा, 'चुम इस आप इस सप्ताह अच्छी दिखीं. गुड'. चुम दारंग सलमान खान का शुक्रिया अदा करती हैं. वहीं, बीते हफ्ते अविनाश और दिग्विजय के बीच हुए हाथापाई पर सलमान खान दोनों को फटकार लगाते दिखें.

अपकमिंग एपिसोड
बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में करणवीर और शिल्पा शिरोडकर के बीच पड़ रहे दरार की झलक देखने को मिलेगा. वहीं, रजत दलाल शिल्पा शिरोडकर के साथ तू तू-मैं मैं करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.