दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

निक जीजू की परफॉर्मेंस पर आया दीपिका पादुकोण का दिल, प्रियंका को टैग कर कही ये बात - दीपिका पादुकोण निक जोनास

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज निक जोनास के लोलापालूजा में हुए लाइव परफॉर्मेंस पर रिएक्शन दिया. एक्ट्रेस ने प्रियंका चोपड़ा को टैग किया और निक जोनास को बधाई दी. उन्होंने निक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सो कूल'.

Deepika-Nick
दीपिका-निक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 6:38 PM IST

मुंबई:निक जोनास, जो जोनास और केविन जोनास जोनास ब्रदर्स के लोलापालूजा इंडिया शो के लिए भारत में थे. उनके परफॉर्मेंस को लोगों ने तो पसंद किया ही साथ ही फिल्मी सितारों ने भी इसकी खूब तारीफ की. हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने लोलापालूजा इंडिया 2024 में निक के परफॉर्मेंस पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने निक की परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,'सो कूल'. इसके साथ ही उन्होंने इसे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को टैग भी किया.

निक जोनास परफॉर्मेंस

निक ने किंग के साथ 'मान मेरी जान' गाकर सभी लोगों का दिल जीत लिया. निक को लाइव देखने के लिए लोग पहले से ही एक्साइटेड थे वहीं जैसे निक स्टेज पर आए ऑडियंस ने उन्हें जीजू-जीजू चिल्लाना चालू कर दिया. निक ने हिट नंबर मान मेरी जान x आफ्टरलाइफ में अपना हिस्स गाया, यह गाना उन्होंने पिछले साल इंडियन सिंगर किंग के साथ रिकॉर्ड किया था. केविन ने मंच पर दर्शकों के सामने निक को 'जीजू' कहा, जिससे जोरदार तालियां बजीं और 'जीजू जीजू' के नारे लगने लगे. जैसे ही निक ने माइक संभाला, केविन ने कहा, 'लेडिज एंड जेंटलमैन, जीजू' भीड़ में सब हंसने लगे और जोर से 'जीजू जीजू' कहने लगे. निक ने कहा, 'मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं, धन्यवाद'.

इस कार्यक्रम में शामिल हुईं एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर निक की परफॉर्मेंस का आनंद लेते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 'जीजाजी स्टेज पर हैं'. जोनास ब्रदर्स ने अपने सेट के दौरान सेलिब्रेट, सकर, व्हाट ए मैन गॉट्टा डू, क्लोज और जेलस सहित अपने कई हिट गानों पर परफॉर्म किया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details