लॉस एंजिलेस : 96वें ऑस्कर अवार्ड का आज 1 मार्च से काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आज से ठीक 10 दिन बाद 11 मार्च को भारत में ऑस्कर अवार्ड का लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा. भारत में इसे सुबह 5 से 6 बजे के बीच में देखा जाएगा. हाल ही में ऑस्कर अवार्ड के पहले राउंड के प्रेजेंटर की लिस्ट सामने आई थी और आज 1 मार्च को अवार्ड के दूसरे राउंड के प्रेजेंटर के नाम सामने आ चुके हैं. ऑस्कर अवार्ड के प्रेजेंटर के दूसरे राउंड की लिस्ट में भी किसी इंडियन सेलेब्स का नाम शामिल नहीं हैं.
दूसरे राउंड के प्रेजेंटर
ऑस्कर अवार्ड के दूसरे राउंड के प्रेजेंटर मेंबैड बनी, 'थोर' एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ, ड्वेन जॉनसन, माकइल कीटोन, रेजीना किंग, जेनिफर लॉरेंस, केट मैकीनॉन, रिता मोरेना, जॉन मुलैने, कैथरीन ओ हारा, ऑक्टेविया स्पेंसर, रैमी यूसेफ का नाम शामिल है.
पहले राउंड के प्रेजेंटर
जेंडाया, मिशेल फीफर, ऑस्कर विनर निकोलस केग और अल पचीनो के साथ-साथ ऑस्कर अवार्ड्स के पहले राउंड के प्रजेंटर में महेरशाला अली, जैमी ली कुर्तिस, फ्रेंडन फ्रेसर, जेसिका लेंज, मैथ्यू मैग्कग्ने, लुपिता न्योगो, की हूई क्वॉन, सैम रॉकवैल, मिशेल यिहो का नाम शामिल थे. बता दें, पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को बतौर प्रजेंटर ऑस्कर्स अवार्ड्स में देखा गया था.