हैदराबाद : 140 करोड़ आबादी वाले विकासशील देश इंडिया में फिलहाल लोकतंत्र का त्योहार यानि आम चुनाव चल रहे हैं. आज 7 मई को देश में तीसरे चरण के चुनाव हो रहे हैं, जिसमें 93 सीटों में पर मतदान जारी है. इस बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी और नेचुरल स्टार नानी ने सोशल मीडिया पर आकर देशवासियों से वोट करने की अपील की है. साथ ही दोनों स्टार ने टॉलीवुड के पावर स्टार और जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण के लिए सोशल मीडिया पर आकर वोट करने की अपील की है. गौरतलब है कि आगामी 13 मई को ते तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चुनाव है और पवन कल्याण पीतमपुरम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
चिरंजीवी ने अपन एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने छोटे भाई पवन कल्याण के लिए वोट मांगते दिख रहे हैं. वीडियो में एक्टर बोल रहे हैं, मेरे छोटे भाई जनता की सहायता के लिए अपना पैसा इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कृप्या उनपर अपना आशीर्वाद बनाए रखना.
वहीं, श्याम सिंघा रॉय और दशहरा जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले एक्टर नानी ने भी एक्स हैंडल पर एक पोस्ट जारी कर पवन कल्याण के लिए वोट करने की अपील की है. एक्टर ने लिखा है, प्रिय पवन कल्याण जी जैसा कि आप राजनीति का बड़ा चेहरा हैं, बतौर आपकी फिल्म फैमिली का सदस्य, मैं आशा करता हूं कि आप को वो सब मिले जो आप चाहते हैं, मैं आपके लिए आगे आया हूं, मुझे विश्वास है, ऑल द वेरी बेस्ट सर '.