WATCH : राममय हुई फिल्म इंडस्ट्री, प्राण प्रतिष्ठा पर किसी ने घर बैठे जलाया दीपक, तो किसी को आई अटल बिहारी वाजपेयी की याद - सेलिब्रिटी राम मंदिर
Celebs celebrated Ram Mandir 'Pran Pratistha': राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई सेलेब्स नहीं पहुंच पाए. ऐसे में उन्होंने घर बैठे ही इस समारोह के गवाह बनें. किसी ने घर बैठे दीप जलाया, तो कोई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुरानी बातों याद करते हुए दिखा.
मुंबई: आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, रणबीर कपूर और कई अन्य बॉलीवुड कलाकार आज, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए. हालांकि, हर कोई इस मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं बन सका. इसलिए, कई मशहूर हस्तियों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को मनाने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी या पोस्ट का सहारा लिया.
ग्लोबल लेडी सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अखंड ज्योत की एक तस्वीर पोस्ट की. उनके पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी यही तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की और लिखा, 'जय श्री राम'.
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरीज
ऐसे ही बॉलीवुड के पावरपैक कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ज्योत का क्लिप शेयर किया है, जिसके कैप्शन में 'जय श्रीराम' लिखा है. इस वीडियो को उनकी पत्नी-एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है. कृति सेनन ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर राम मंदिर के अभिषेक का एक वीडियो पोस्ट किया है.
कृति सेनन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की इंस्टाग्राम स्टोरीज
बॉलीवुड 'सिंघम' ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भगवान राम और अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीर साझा की है और लिखा है, 'विश्वास नहीं हो रहा कि मैं अपने जीवनकाल में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा जैसी ऐतिहासिक और शुभ अवसर का गवाह बन रहा हूं. इसके लिए मैं भाग्यशाली हूं. यह देखकर गर्व होता है कि कैसे हमारा पूरा देश अयोध्या में अपने रामलला के स्वागत के लिए एकजुट हुआ है. यह दिन इतिहास में उस दिन के रूप में याद रखा जाएगा जब हमारे देश की हर सड़क 'जय श्री राम' के जयकारे से गूंज उठी थी.'
वरुण धवन, ईशा गुप्ता और सोनू सूद की इंस्टाग्राम स्टोरी
रवीना टंडन, नीतू, शहनाज गिल की इंस्टाग्राम स्टोरी
श्रद्धा कपूर, एकता कपूर, एकता कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरीज
राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर राम लला की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'बोलो सियापति रामचन्द्र जी की जय। भगवान राम हम सब पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें.' बिपाशा बसु ने भी प्रभु राम की तस्वीर पोस्ट की. ऐसे ही श्रद्धा कपूर, एकता कपूर, सोनू सूद, करीना कपूर,अनिल कपूर, रवीना टंडन, नीतू, शहनाज गिल, परिणीति चोपड़ा समेत कई सेलेब्स इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लेते हुए प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन को मनाया है.