सहारनपुर:बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी मामले में फिल्म अभिनेता राशिद कमाल खान (KRK) की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बसपा प्रत्याशी रहे माजिद अली के बड़े भाई KRK के खिलाफ थाना देवबंद में मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक गांव इंद्रपुर निवासी बसपा नेता सुशील कुमार ने थाना देवबंद में केआरके के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसमें आरोप लगाए गए थे कि अभिनेता KRK ने 5 जून को बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ X अकॉउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी. KRK की आपत्तिजनक टिप्पणी से बहुजन समाज की भावनाएं आहत हुई हैं.
बता दें कि फ़िल्म अभिनेता कमाल राशिद खान बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके माजिद अली के बड़े भाई हैं, जो वर्तमान में मुंबई रहते हैं. KRK ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 12 जून को बसपा सुप्रीमो मायावती पर X अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसमें लिखा था मायावती को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा था कि ऐसे नेता को ईडी क्यों गिरफ्तार नहीं करती. कभी साइकिल चलाने वाली मायावती आज हजारों करोड़ों की मालकिन हैं.'