प्रयागराज : महाकुंभ परिसर में नागा साधुओं का क्रोध कुंभ को अंधविश्वास बताकर साहित्य बांटने वालों पर देखने को मिला है. नागा पंथी साधुओं ने भड़काऊ साहित्य बांट रहे और माइक लगाकर अनाउंसमेंट कर रहे युवाओं को जमकर पीटा. इसके बाद उनके साहित्य और सामान में आग लगा दी. इसके पहले साधुओं ने एक यूट्यूबर को चिमटे और झाड़ू से पीटा था. बहरहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना मकर संक्रांति के अमृत स्नान के अवसर की बताई जा रही है. वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में आचार्य प्रशांत का पोस्टर लगा हुआ दिखाई दे रहा है. घटना उनके शिविर के बाहर की बताई जा रही है. सीओ अखाड़ा नगर, अतुल कुमार पांडेय का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है. पता लगाया जा रहा है वीडिया कब का और कहां का है. युवकों की पहचान की जाएगी और कार्रवाई होगी. हालांकि यह घटना कुंभ मेला क्षेत्र के किस सेक्टर में हुई है अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
इसके पहले वायरल वीडियो में एक नागा बाबा शख्स को चिमटे से पीटते हुए देखा जा सकता है. क्लिप की शुरुआत में सामान्य बातचीत में रिपोर्टर सामान्य सवाल पूछता है, लेकिन भजन के सवाल पर नागा बाबा क्रोधित हो जाते हैं और चिमटा उठाकर रिपोर्टर की पिटाई करने लगते हैं.