ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 : भड़काऊ साहित्य बांट रहे युवाओं पर भड़के नागा साधु, जमकर पीटा - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ मेला क्षेत्र में नागा साधुओं के मारपीट के वीडियो सामने आ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

साहित्य बांट रहे युवाओं पर भड़के नागा साधु.
साहित्य बांट रहे युवाओं पर भड़के नागा साधु. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 10:18 PM IST

प्रयागराज : महाकुंभ परिसर में नागा साधुओं का क्रोध कुंभ को अंधविश्वास बताकर साहित्य बांटने वालों पर देखने को मिला है. नागा पंथी साधुओं ने भड़काऊ साहित्य बांट रहे और माइक लगाकर अनाउंसमेंट कर रहे युवाओं को जमकर पीटा. इसके बाद उनके साहित्य और सामान में आग लगा दी. इसके पहले साधुओं ने एक यूट्यूबर को चिमटे और झाड़ू से पीटा था. बहरहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

साहित्य बांट रहे युवाओं पर भड़के नागा साधु. देखें वीडियो (Video Credit : Social Media)

घटना मकर संक्रांति के अमृत स्नान के अवसर की बताई जा रही है. वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में आचार्य प्रशांत का पोस्टर लगा हुआ दिखाई दे रहा है. घटना उनके शिविर के बाहर की बताई जा रही है. सीओ अखाड़ा नगर, अतुल कुमार पांडेय का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है. पता लगाया जा रहा है वीडिया कब का और कहां का है. युवकों की पहचान की जाएगी और कार्रवाई होगी. हालांकि यह घटना कुंभ मेला क्षेत्र के किस सेक्टर में हुई है अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

इसके पहले वायरल वीडियो में एक नागा बाबा शख्स को चिमटे से पीटते हुए देखा जा सकता है. क्लिप की शुरुआत में सामान्य बातचीत में रिपोर्टर सामान्य सवाल पूछता है, लेकिन भजन के सवाल पर नागा बाबा क्रोधित हो जाते हैं और चिमटा उठाकर रिपोर्टर की पिटाई करने लगते हैं.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 के अजब नजारे; देखिए महंत का सवा लाख रुद्राक्ष का श्रृंगार; कैसे वशिष्ठ गिरी से बने रुद्राक्ष वाले बाबा - MAHA KUMBH MELA 2025

यह भी पढ़ें : महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए हेरीटेज टूर; 2020 रुपये में मेले के साथ घूमें पूरा प्रयागराज, देखें ऐतिहासिक-समृद्ध विरासत - MAHA KUMBH MELA 2025

प्रयागराज : महाकुंभ परिसर में नागा साधुओं का क्रोध कुंभ को अंधविश्वास बताकर साहित्य बांटने वालों पर देखने को मिला है. नागा पंथी साधुओं ने भड़काऊ साहित्य बांट रहे और माइक लगाकर अनाउंसमेंट कर रहे युवाओं को जमकर पीटा. इसके बाद उनके साहित्य और सामान में आग लगा दी. इसके पहले साधुओं ने एक यूट्यूबर को चिमटे और झाड़ू से पीटा था. बहरहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

साहित्य बांट रहे युवाओं पर भड़के नागा साधु. देखें वीडियो (Video Credit : Social Media)

घटना मकर संक्रांति के अमृत स्नान के अवसर की बताई जा रही है. वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में आचार्य प्रशांत का पोस्टर लगा हुआ दिखाई दे रहा है. घटना उनके शिविर के बाहर की बताई जा रही है. सीओ अखाड़ा नगर, अतुल कुमार पांडेय का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है. पता लगाया जा रहा है वीडिया कब का और कहां का है. युवकों की पहचान की जाएगी और कार्रवाई होगी. हालांकि यह घटना कुंभ मेला क्षेत्र के किस सेक्टर में हुई है अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

इसके पहले वायरल वीडियो में एक नागा बाबा शख्स को चिमटे से पीटते हुए देखा जा सकता है. क्लिप की शुरुआत में सामान्य बातचीत में रिपोर्टर सामान्य सवाल पूछता है, लेकिन भजन के सवाल पर नागा बाबा क्रोधित हो जाते हैं और चिमटा उठाकर रिपोर्टर की पिटाई करने लगते हैं.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 के अजब नजारे; देखिए महंत का सवा लाख रुद्राक्ष का श्रृंगार; कैसे वशिष्ठ गिरी से बने रुद्राक्ष वाले बाबा - MAHA KUMBH MELA 2025

यह भी पढ़ें : महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए हेरीटेज टूर; 2020 रुपये में मेले के साथ घूमें पूरा प्रयागराज, देखें ऐतिहासिक-समृद्ध विरासत - MAHA KUMBH MELA 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.