कान्स (फ्रांस):लेजेंडरी एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप को मंगलवार रात 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग सेरेमनी के दौरान मानद पाम डी'ओर से सम्मानित किया गया. मंच पर बुलाए जाने और फ्रांसीसी एक्ट्रेस जूलियट बिनोचे द्वारा सर्वोच्च पुरस्कार दिए जाने पर, 74 वर्षीय को ग्रैंड लुमियर थिएटर में खचाखच भरे 2000 से अधिक मेहमानों ने 25 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं. इनमें स्ट्रीप की लिटिल वुमेन निदेशक और इस साल की कान्स जूरी अध्यक्ष ग्रेटा गेरविग भी शामिल हैं.
बिनोचे ने कहा, 'आपने महिलाओं को देखने का हमारा नजरिया बदल दिया है.' इस स्ट्रीप ने कहा, 'सिनेमा की दुनिया में यह अवार्ड यूनिक है और मैं इसे पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं.' उन्होंने अपने हेयर और मेकअप स्टाइलिस्ट जे रॉय हेलैंड को भी धन्यवाद देते हुए कहा, 'पिछली आधी सदी में मैंने जो भी किरदार निभाए हैं उनमें से लगभग हर एक में वे मेरे साथ रहें.' उन्होंने कहा कि पिछली बार जब वह कान्स में थीं, तब वह 40 वर्ष की होने वाली थीं और तीन बच्चों की मां थीं.'