विजय की आखिरी फिल्म 'थलापति 69' से आया बड़ा अपडेट, इस बॉलीवुड स्टार की हुई एंट्री - Thalapathy 69
Thalapathy 69: 'थलापति' विजय की आखिरी फिल्म 'थलापति 69' से मेकर्स ने बड़ा अपडेट शेयर किया है. मेकर्स ने फिल्म की कास्ट रिवील की है. आइए जानते हैं किस बॉलीवुड एक्टर ने ली विजय की आखिरी फिल्म में एंट्री.
मुंबई:थलापति 69 साउथ सुपरस्टार विजय की आखिरी फिल्म हो सकती है इसीलिए फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसी के साथ मेकर्स भी आए दिन फिल्म से नया अपडेट शेयर करते हुए फैंस की एक्साइटमेंट बरकरार रख रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की कास्ट रिवील की है. तो आइए जानते हैं थलापति की फिल्म में किस बॉलीवुड एक्टर ने एंट्री ली है.
थलापति विजय की फिल्म में हुई बॉबी देओल की एंट्री
थलापति 69 के मेकर्स ने बड़ा अपडेट शेयर करते हुए बताया कि फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री हो चुकी है. हालांकि उनका रोल क्या होगा अभी इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है. केवीएन प्रोडक्शन ने हाल ही में एक धांसू पोस्टर शेयर किया जिसमें बॉबी देओल का फेस रिवील किया गया. पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन लिखा- 100% ऑफिशियल, हम बहुत खुश और एक्साइटेड हैं अनाउंस करते हुए कि बॉबी देओल ने थलापति 69 की कास्ट जॉइन कर ली है.
फैंस हुए एक्साइटेड
थलापति 69 में बॉबी देओल की एंट्री से फैंस काफी खुश हो गए हैं सबने कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर की. एक ने लिखा- वाह थलापति विजय और बॉबी देओल, स्क्रीन पर धमाका होगा. एक ने कमेंट किया- वाव बडे़ पर्दे पर धमाका होगा. एक ने लिखा-थलापति का लुक कब सामने आएगा, अब इंतजार नहीं हो रहा. केवीएन प्रोडक्शंस ने थलापति 69 को प्रोड्यूस किया है जिसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया और टैगलाइन के साथ इसकी डिटेल की अनाउंसमेंट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'द टॉर्च बैरियर ऑफ डेमोक्रेसी'. हमें यह अनाउंस करते हुए बहुत गर्व और एक्साइटमेंट हो रहा है कि हमारी पहली तमिल फिल्म थलपति 69 है, जिसका निर्देशन दूरदर्शी एच विनोथ ने किया है और म्यूजिक रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. थलपति विजय के साथ कोलेब करके बहुत खुशी हुई. द टॉर्च बेरियर ऑफ डेमोक्रेसी अक्टूबर 2025 में आ रहे हैं.
उनकी पॉलीटिकल पार्टी का नाम तमिलगा वेत्री कझगम है.वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल विजय अपनी हालिया रिलीज फिल्म GOAT की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की थी. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 200 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है. वहीं चर्चा है कि विजय थलापति 69 के बाद सिर्फ अपने पॉलीटिकल करियर पर फोकस करेंगे.