हैदराबाद :बिग बॉस कंटेस्टेंट्स इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पहले एल्विश यादव रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई केस में जेल में गए इसके बाद मुनव्वर फारुकी को हुक्का बार रेड में धरा गया, हालांकि बाद में ये दोनों छूट गए और अब बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अनुराग दोभाल का बुरा समय आया है. अनुराग दोभाल की करोड़ों की लेम्बोर्गिनी कार पुलिस ने जब्त कर ली है. अनुराग की कार को चेन्नई में जब्त किया गया है. अनुराग चेन्नई में आईपीएल इवेंट के लिए गए थे. जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें, 'यूके राइडर 07' से मशहूर अनुराग दोभाल ने अपने व्लॉग में यह पूरी जानकारी बड़े भारी मन से दी है. बता दें, हाल ही में अनुराग ने चमचमाती पीले रंग की लेम्बोर्गिनी कार खरीदी थी. दरअसल, अनुराग ने चेन्नई में अपनी कार में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना संग एक टॉक शो किया था और उसके बाद वह दिल्ली आईपीएल इवेंट के लिए जाने वाले थे. ऐसे में अनुराग ने अपनी को कार को दिल्ली पहुंचाने के लिए एक ट्रक हायर किया और उसके लिए उन्होंने 2.50 रुपये किराया दिया.
वहीं, चेन्नई में जब एसटीओ ने ट्रक को रोक ड्राइवर से ट्रक और उसके कागजात दिखाने को कहा तो उसके पास अधूरे डॉक्यूमेंट निकले. इसके बाद एसटीओ ने ट्रक को कार समेत जब्त कर लिया. साथ ही अनुराग पर भी 3 से 3.5 करोड़ का जुर्माना भी लगा दिया. इसका पूरा वीडियो अनुराग ने अपने व्लॉग पर शेयर किया है और साथ ही कहा है कि अब यह क्या मुसीबत है.