दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

BB18: अविनाश के प्रपोजल पर ईशा का रिएक्शन, आज 'वीकेंड का वार' में एकता कपूर विवियन के 'काम का घमंड' को करेंगी चूर-चूर - BIGG BOSS 18

'बिग बॉस 18' का गुरुवार का एपिसोड काफी हाई वोल्टेज रहा. घर में कंटेस्टेंट के बीच हुए हाथापाई ने शो का पारा हाई कर दिया.

Eisha  Avinash mishra
ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा-एकता कपूर (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 8, 2024, 7:47 AM IST

हैदराबाद: बिग बॉस 18 को प्रीमियर हुए एक महीने हो चुके हैं. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. 5वें हफ्ते में शो के अंदर काफी कुछ देखने ड्रामा देखने को मिला है. वहीं, गुरुवार (7 नवंबर) को शो में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी गरमा-गरमी देखी गई.

अगले टाइम गॉड के लिए कंटेस्टेंट्स ने एड़ी चोटी को जोर लगा दिया. वहीं, टास्क के संचालन विवियन डीसेना ने सारा अरफीन खान को इस रेस से बाहर होने की घोषणा कर देते हैं. विवियन के इस फैसले पर सारा भड़क जाती है और पूरा घर सिर पर उठा लेती है.

विवियन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सारा ने बिग बॉस से एक ऐसे मॉडरेटर को चुनने के लिए बहस की जो 'झूठा' है. इस बीच वह विवियन पर अटैक भी करती हैं. वहीं, वह एलिस, ईशा और अविनाश पर भी नाराज होती हैं. सारा ईशा और अविनाश पर भी अटैक करती है, जिस पर ईशा और अविनाश गुस्से में माइक निकाल देते हैं और बिग बॉस से सारा के रवैये पर एक्शन लेने की मांग करते हैं. इस दौरान घरवाले सारा को शांत करते दिखते हैं. हालांकि पूरे शो में सारा अविनाश ईशा और एलिस को पोक करती दिखीं.

कौन बना इस हफ्ते टाइम गॉड?
दिग्विजय और करणवीर ने टाइम गॉड टास्क को आगे बढ़ाते रहे. दोनों टाइम गॉड बनने के लिए अपने-अपने प्वाइंट रखते हैं. हालांकि, पावर रखने वाली छड़ी टूट जाती है, जिसके बाद बिग बॉस ने टास्क को रोककर घोषणा की कि इस हफ्ते कोई नया टाइम गॉड नहीं होगा. बिग बॉस ने विवियन को ही इस हफ्ते के लिए टाइम गॉड बरकरार रखा.

अविनाश ने ईशा को पंजाबी में किया प्रपोज
इस बीच अविनाश माहौल ठंडा करने के लिए तजिंदर बग्गा से पंजाबी सिखते हैं. वह क्यूट अंदाज में पंजाबी में ईशा की तारीफ करते हुए उन्हें प्रपोज करते हैं. इस दौरान ईशा के चेहरे पर ब्लश करते हुए देखा गया है. अविनाश के प्रपोजल पर ईशा ने रिएक्ट भी किया. ईशा अविनाश ये यही बात एलिस के लिए भी कहने के लिए कहती हैं. इस पर एलिस ईशा को बताती है कि अविनाश उन्हीं के लिए पंजाबी सिखा. बता दें कि अविनाश और ईशा की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे है.

रजत दलाल की शायरी
गरमा-गरमी के माहौल माहौल में रजत दलाल लोगों को एक कविता सुनाते है. हालांकि इस बीच अविनाश और रजत के बीच थोड़ी नोकझोंक देखी गई, जिसके बाद रजत अपनी कविता का रूख अविनाश की ओर करते हुए खत्म करते हैं.

आज एकता कपूर वीकेंड का वार करेंगी होस्ट
मशहूर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर वीकेंड का वार होस्ट करेगी. इस दौरान वह घर में हुए तमाशे पर घरवालों से चर्चा करेंगी. इस बीच प्रोमो में एकता कपूर टाइम गॉड बने विवियन पर भड़कती नजर आई. वह विवियन से कहती हैं, मैंने तुम्हे टीवी पर लॉन्च किया. अगर आपने 10 साल का काम किया, तो क्या? घर के सारे लोग आपको कुरसी पर चढ़ा दे?' जबकि विवियन अपना बचाव करते हुए कहते हैं कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा. एकता गुस्से से सवाल करती हैं, 'तो फिर ये काम का घमंड आप किसको दिखा रहे हैं?' एकता कपूर रजत दलाल और चाहत पांडे को भी आड़े हाथ लेती हैं.

'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. वहीं, 'वीकेंड का वार', जो शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित हो रहा है, पर सलमान खान घरवालों के साथ चर्चा करते नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details