बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

अमेरिका से आकर गांव में तहलका मचा रही काजल त्रिपाठी, गोल्डी यादव का नया गाना 'लुलिया के टिकुलिया' में दिखा रही जलवा - Bhojpuri New Song - BHOJPURI NEW SONG

भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव का नया गाना लुलिया के टिकुलिया रिलीज हो गया है. इस गाने में काजल त्रिपाठी अपना जलवा बिखेर रही है. गाने के सीन में काजल त्रिपाठी अमेरिका से आयी है और वेस्टर्न आउटफिट में तहलका मचा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 4:34 PM IST

पटनाः भोजपुरी संगीत जगत में अपनी अदाओं से तहलका मचा रही काजल त्रिपाठी का इन दिनों काफी जलवा देखने को मिल रहा है. खूबसूरती के साथ-साथ डांस मूमेंट दर्शकों का दिल जीत रहा है. इसी बीच बुधवार को भोजपुरी गाना लुलिया के टिकुलिया रिलीज हो गया है. गाने में काजल त्रिपाठी नए गेटअप में सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.

गोल्डी यादव ने गाया है गानाः इस गाने को खूबसूरत अंदाज में सिंगर गोल्डी यादव ने गाकर शमां बांध दिया है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे भोजपुरिया दर्शकों में काफी पसंद किया जा रहा है.

लुलिया के टिकुलिया गाना में अभिनय करती काजल त्रिपाठी (ETV Bharat)

अमेरिका से आकर मस्ती करती दिखी काजलः इस गाने में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी मस्ती में डांस करते हुए कहती है कि..'चलि के अमेरिका से आईटम बा आईल, सभे हैरान बाटे देखी स्टाईल, गांव के बदल देहलेस हुलिया हो.. लुलिया के टिकुलिया, आईल बरियार मुश्किलिया हो.. लुलिया के टिकुलिया..'

वेस्टर्न आउटफिट में कमाल दिख रही काजलः इस गाने में गोल्डी यादव की आवाज श्रोताओं में मिठास का आभास करा रही है. इस गाने में वेस्टर्न आउटफिट में टॉप और ब्लू जींस पहने कर्ली काले घने स्टाइलिश बालों में काजल त्रिपाठी अपने रूप यौवन का जादू चला रही है.

लुलिया के टिकुलिया गाना में अभिनय करती काजल त्रिपाठी (ETV Bharat)

रत्नाकर कुमार निर्माताः वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'लुलिया के टिकुलिया' का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है. इसके वीडियो में डांस और मस्ती करके काजल त्रिपाठी सबका होश उड़ा रही हैं. इस गाने को गीतकार दुर्गेश भट्ट ने लिखा है जबकि संगीतकार सावन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है. गाने के कोरियोग्राफर साहिल राज हैं.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details