पटनाः भोजपुरी संगीत जगत में अपनी अदाओं से तहलका मचा रही काजल त्रिपाठी का इन दिनों काफी जलवा देखने को मिल रहा है. खूबसूरती के साथ-साथ डांस मूमेंट दर्शकों का दिल जीत रहा है. इसी बीच बुधवार को भोजपुरी गाना लुलिया के टिकुलिया रिलीज हो गया है. गाने में काजल त्रिपाठी नए गेटअप में सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.
गोल्डी यादव ने गाया है गानाः इस गाने को खूबसूरत अंदाज में सिंगर गोल्डी यादव ने गाकर शमां बांध दिया है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे भोजपुरिया दर्शकों में काफी पसंद किया जा रहा है.
अमेरिका से आकर मस्ती करती दिखी काजलः इस गाने में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी मस्ती में डांस करते हुए कहती है कि..'चलि के अमेरिका से आईटम बा आईल, सभे हैरान बाटे देखी स्टाईल, गांव के बदल देहलेस हुलिया हो.. लुलिया के टिकुलिया, आईल बरियार मुश्किलिया हो.. लुलिया के टिकुलिया..'