हैदराबाद : प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी के पहले गाना भैरवा थीम पर है, जिसका आज 15 जून को प्रोमो रिलीज हो गया है. इस गाने को पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने गाया है. मेकर्स ने दावा किया है कि कल्कि 2898 एडी साल 2024 का भारत का सबसे बड़ा गाना है. इस गाने का एक पोस्टर बीती 14 जून को शेयर किया गया था. इस पोस्ट में प्रभास को दिलजीत के साथ पंजाबी आउटफिट में देखा जा रहा है. इस गाने के कंपोजर संतोष नारायण ने ही यह दावा किया है कि दिलजीत दोसांझ, जिनकी आवाज पर दुनिया जश्न मनाती है, अब कल्कि 2898 एडी में इनका शोर है.
कल्कि 2898 एडी कब होगी रिलीज?
बता दें, फिल्म कल्कि 2898 एडी को नौजवान डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में कई सुपरस्टार नजर आने वाले हैं. इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी अहम रोल में होंगी. वहीं, साउथ सुपरस्टार कमल हासन फिल्म में विलेन का रोल प्ले करेंगे. हाल ही में कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज हुआ और जिसमें सभी स्टारकास्ट के फर्स्टु लुक देखने को मिल गए हैं.