मुंबई :लोकसभा चुनाव 2024 के शुरू होने में अब बस तीन दिन बचे हैं. आगामी 19 अप्रैल से आम चुनाव का पहला चरण शुरू होने जा रहा है. इस बार आम चुनाव सात चरणों में होने जा रहे हैं और आखिरी चरण 1 जून को होगा. वहीं, 4 जून को जनता का फैसला उनके बीच होगा. वहीं, इस बार बॉलीवुड से नई कैंडिडेट कंगना रनौत लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. इससे पहले बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना देश की संसद पहुंचे हैं और वहां से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. क्या आयुष्मान खुराना किसी पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं? आइए आइए जानते हैं.
पार्लियामेंट से आईं एक्टर की तस्वीरें
आयुष्मान खुराना ने चुनाव शुरू होने से ठीक तीन दिन पहले नई पार्लियामेंट से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. एक्टर ने अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा है, नए संसद भवन में आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, हमारे लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली इस शानदार बिल्डिंग को देखने के बाद गर्व महसूस हो रहा है, इसमें हमारी विरासत, संस्कृति और सम्मान हैं,जय हिंद'.
एक्टर का वर्कफ्रंट