मुंबई: यामी गौतम और प्रियामणि की नई फिल्म 'आर्टिकल 370' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को निरस्त करने की घटनाओं पर आधारित इस फिल्म ने बीते सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि बीते दिनों की अपेक्षा फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने 3 दिनों में में दुनिया भर में 34 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
आर्टिकल 370 की चौथे दिन की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, 'आर्टिकल 370' ने ओपनिंग डे पर 6.12 करोड़ रुपये की कमाई की. यामी स्टारर फिल्म ने दूसरे दिन 9.08 करोड़ और तीसरे दिन 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. चौथे दिन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 3.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. चार दिनों के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 28.70 करोड़ रुपये हो गया है.