दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

18 की उम्र में ऐसे दिखते थे टॉल एंड हैंडसम एक्टर अर्जुन रामपाल, फोटो में पहचान पाए आप? - अर्जुन रामपाल स्कूल के दिनों फोटो

Arjun Rampal : अर्जुन रामपाल को अपने स्कूल के दिनों की याद उस वक्त आई जब उन्हें अपनी पुरानी तस्वीर मिली. क्या आप पहचान पाए एक्टर को?

Arjun Rampal
Arjun Rampal

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 6, 2024, 4:22 PM IST

मुंबई : टॉल एंड हैंडसम बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल का अपना अलग चार्म है. भले ही वह बतौर लीड एक्टर ज्यादा ना चले हों, लेकिन जिस फिल्म में भी अर्जुन रामपाल होते हैं, उनकी दमदार पर्सनैलिटी से उस फिल्म की शान बढ़ जाती है. वहीं, अर्जुन रामपाल ने अपने फैंस के लिए एक शानदार और यादगार तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर उनके यार-दोस्तों संग की है. इस तस्वीर में अर्जुन महज 18 साल के हैं और आज वह 51 साल के हो रहे हैं.

एक्टर ने शेयर की 18 की उम्र की तस्वीर

अर्जुन रामपाल ने जो तस्वीर शेयर की है, वो उनके स्कूल के दिनों की है. यह तस्वीर कोडईकनल की है, जोकि साल 1990 की है. इस वक्त अर्जुन रामपाल 18 साल के थे. इस तस्वीर को शेयर कर अर्जुन ने लिखा है, मुझे अपनी यह पुरानी तस्वीर मिली है स्कूल फ्रैंड्स, सैमुअल, साहिर और योगेश. बता दें, अर्जुन रामपाल बाएं तरफ से दूसर नंबर पर हैं. एक्टर ने पर्पल कल शर्ट पर ब्लैक स्वेटर डाला हुआ है.

अर्जुन रामपाल का वर्कफ्रंट

साल 2001 में फिल्म प्यार और इश्क मोहब्बत से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले अर्जुन फिल्म इंडस्ट्री में बीते 24 साल से हैं. फिलहाल उन्हें फिल्म क्रैक में देखा जा रहा है. इस फिल्म में उनके साथ नोरा फतेही और विद्युत जामवाल दिख रहे हैं. एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में नास्तिक और 3 मंकीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details