मुंबई: अपारशक्ति खुराना, बॉलीवुड एक्टर के अलावा रोडियो पर्सनालिटी भी है. अपारशक्ति भेड़िया, लुका छुप्पी जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. प्रोफेशनल के अलावा एक्टर की पर्सनल लाइफ भी काफी सक्सेसफुल रही हैं. उन्होंने 2014 में अपनी लेडी लव आकृति आहूजा से शादी की. आज, उसी लेडी लव का बर्थडे है. इस खास दिन पर अपार ने अपनी ब्यूटीफुल वाइफ को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है.
अपारशक्ति खुराना अक्सर अपनी वाइफ के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं. आज, 23 जनवरी को एक्टर ने एक बार अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत वाइफ के साथ तस्वीर पोस्ट की है और खास नोट के साथ उन्हें बर्थडे विश किया है. अपारशक्ति ने कैप्शन में लिखा है, 'हैपी बर्थडे कूकू, सिर्फ तस्वीर ही नहीं तेरे संग जिंदगी भी रंग बिरंगी है. थैंकिंग द गुड लॉर्ड टुडे एंड एवरीडे. हैप्पी बर्थडे आकृति'.