मुंबई : बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक रहे सतीश कौशिक आज हमारे बीच नहीं हैं. सतीश कौशिक के लिए साल 2023 की होली जिंदगी की आखिरी होली साबित हुई. एक्टर ने इस दिन हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया था. एक्टर का निधन 9 मार्च 2023 को हुआ था और आज 13 अप्रैल को एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी है. अगर एक्टर आज हमारे बीच होते वह अपना 67वां बर्थडे मना रहे होते. सतीश कौशिक को भले ही एक बार को उनके परिजन भूल जाएं, लेकिन करियर के संघर्ष में उनके साथ कदम से कदम मिलाने वाले एक्टर अनुपम खेर कभी नहीं भूलेंगे. अनुपम खेर ने अपने जिगरी दोस्त सतीश को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद कर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है.
अनुपम खेर का इमोशनल पोस्ट
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सतीश कौशिक के साथ उनकी यादों से भरे तस्वीरों का एक वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर एक्टर ने लिखा है, मेरे प्रिय सतीश आपको जन्मदिन मुबारक, आप जहां भी हो, भगवान आपको ढेरों खुशियां दें, मेरे लिए तुम हमेशा मेरे आसपास ही रहोगे, तस्वीरों में, खानें में, बातों में, जब मैं अकेला रहूं, जब मैं लोगों के साथ रहूं, तुम्हारीं यादें नहीं मिटेंगी'.