हैदराबाद:बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को तब झटका लगा जब उनका एक्स अकाउंट लॉक कर दिया गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वे हमेशा प्लेटफॉर्म के नियमों का पालन करते रहे हैं. जब उनका अकाउंट बहाल हुआ, तो खेर ने एक्स के मालिक एलन मस्क को एक नोट लिखते हुए अकाउंट लॉक होने पर सवाल उठाया.
अनुपम खेर ने एलन मस्क से पूछा सवाल
69 वर्षीय एक्टर ने अपने एक्स हैंडल का स्क्रीनशॉट शेयर किया जब इसे लॉक किया गया था. जिसमें लिखा था, 'आपका अकाउंट लॉक कर दिया गया है क्योंकि एक्स को आपके एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए कंटेंट के लिए डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (DMCA) नोटिस मिला है'. इसमें यह भी कहा गया है कि, 'DMCA के तहत, कॉपीराइट ऑनर X को यह दावा करते हुए इंफॉर्म कर सकते हैं कि किसी यूजर ने कॉपीराइट का उल्लंघन किया है.
मैं नियमों का हमेशा ध्यान रखता हूं- अनुपम खेर
पोस्ट शेयर करते हुए खेर ने लिखा, 'डियर एक्स! भले ही मेरा अकाउंट बहाल हो गया है, लेकिन इसे लॉक देखकर मैं हैरान रह गया. मैं सितंबर 2007 से इस प्लेटफॉर्म पर हूं. हमेशा X (पूर्व में ट्विटर) के नियमों का ध्यान रखता हूं या फिर किसी भी सोशल मीडिया कॉपीराइट नियमों का. इसलिए मुझे यह थोड़ा बेतुका लगा. जानना अच्छा लगेगा कि मेरी किस पोस्ट ने आपके नियमों का उल्लंघन किया? धन्यवाद! एलन मस्क.
खेर के वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम आखिरी बार इमरजेंसी में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया था. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में उन्होंने हाल ही में बाहुबली स्टार प्रभास के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म अनाउंस की है.
अनुपम खेर ने इस फिल्म को अनाउंस करते हुए अपनी उत्सुकता जाहिर है. उन्होंने प्रभास के साथ एक तस्वीर शेयर और कैप्शन लिखा, 'अनाउंसमेंट: यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरी 544वीं फिल्म भारतीय सिनेमा के बाहुबली के साथ होगी. फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, इस फिल्म को डायरेक्टर हनु राघवपुडी निर्देशित करेंगे और पुष्पा 2 के मेकर्स मैत्री मुवीज इसे प्रोड्यूस करेंगे.