दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : अनंत अंबानी के पालतू डॉग का वेडिंग लुक देखा क्या?, रेड 'शेरवानी' में बारात में छाया ये स्पेशल गेस्ट - Anant Ambani Pet Dog - ANANT AMBANI PET DOG

Anant Ambani Pet Dog in Red Sherwani : अनंत अंबानी की शादी में उनके पालतू डॉग का वेडिंग लुक नहीं देखा तो समझों कुछ नहीं देखा. खबर के बीच में वीडियो पर कल्कि कर अभी देखें

Anant Ambani Pet Dog in Red Sherwani
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 2:43 PM IST

मुंबई:देसी और विदेशी हस्तियों से भरी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादी मानी जा रही है. अनंत-राधिका की शादी के वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अनंत और राधिका की शादी से एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखने के बाद किसी को भी इन्जॉयटी हो सकती है. हालांकि कई लोग इस वीडियो पर प्यार भी लुटा रहे हैं.

कैसा है अनंत-अंबानी के पालतू डॉग का लुक

अनंत-राधिका की शादी से आए इस वीडियो में अनंत के पालतू डॉग Golden Retriever को रेड 'शेरवानी' कॉस्ट्यूम में देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में अनंत के पालतू डॉग का वेडिंग लुक देख यूजर्स खूब खुश हो रहे हैं. अब इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, लकी डॉग. एक और यूजर लिखता है, शादी का सबसे बेस्ट और खास मेहमान'. एक ने लिखा है, शादी का सबसे क्यूट गेस्ट'. एक यूजर ने अनंत के पालतू डॉग को शोस्टॉपर बताया है'. वहीं, कई यूजर्स ऐसे हैं, जो इस वीडियो पर डॉग के लिए रेड हार्ट इमोजी शेयर क रहे हैं.

बता दें, अनंत ने अपनी सगाई और फिर शादी में अपने पालतू डॉग Golden Retriever के साथ ही स्टेज पर एंट्री की थी. अनंत अपने इस पालतू डॉग को बेहद प्यार करते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. अनंत और राधिका की पूरी शादी में Golden Retriever को उनके आसपास देखा जा सकता है.

Last Updated : Jul 13, 2024, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details