दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

महानायक अमिताभ बच्चन के हिंदी सिनेमा में 55 साल पूरे, एआई ने बिग बी को दिया ये शानदार तोहफा - अमिताभ बच्चन 55 साल एआई इमेज

Amitabh Bachchan completes 55 years in Hindi Cinema : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा में अपने फिल्मी करियर के 55 साल पूरे कर लिए है और इस मौके पर एआई तकनीक से उन्हें बेहतरीन तोहफा मिला है.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2024, 9:29 AM IST

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज हिंदी सिनेमा में अपने करियर के 55 साल पूरे कर लिए हैं. बिग बी ने साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और आज भी बिग बी का फैंस पर जलवा बरकरार है. अमिताभ बच्चन अपने 55 साल के फिल्मी करियर में बतौर एक्टर, बतौर पिता के रोल में एक से एक हिट फिल्में की हैं. अभी भी बिग बी की पाइपलाइन में कईं फिल्में हैं. वहीं, हिंदी सिनेमा में बिग बी के 55 साल पूरे होने पर महानायक ने एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में एआई ने बिग बी की एक शानदार तस्वीर बनाकर उन्हें भेंट की है. इस तस्वीर को बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

बिग बी को मिला तोहफा

बिग बी ने बीती 16 फरवरी की रात अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा है, सिनेमा की दुनिया में 55 साल पूरे, और एआई ने मझे ये सार सौंपा है. इस पोस्ट के साथ अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर भी शेयर की है. यह एक एआई तकनीक से बनी तस्वीर है, जिसमें बिग बी का सिर कैमरे और फिल्म प्रोडक्शन मशीनों से भरा पड़ा है. बिग बी के इस पोस्ट पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने कमेंट कर लिखा है, मुझे इससे प्यार है'.

फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई

वहीं, एक्ट्रेस मौनी रॉय ने समेत कई सेलेब्स और फैंस ने बिग बी के पोस्ट को लाइक कर उन्हें हिंदी सिनेमा में शानदार 55 साल पूरे होने की बधाई दी है. बिग बी ने आधी रात को यह पोस्ट साझा किया है.

बिग बी का वर्कफ्रंट

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कल्कि एडी 2898 से चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार कमल हासन और प्रभास संग दिखाई देंगे. इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी हैं. इस माइथोलॉजी फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है, जो आगामी 9 मई 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें :'संडे दर्शन' के लिए जूनियर बच्चन संग आए अमिताभ, बोले- 'फैंस से मिलने से पहले हमेशा शूज उतार देता हूं'


ABOUT THE AUTHOR

...view details