'Woah...', जब अभिषेक ने स्टार पिता अमिताभ बच्चन को इस धांसू गैजेट से कराया इंट्रोड्यूस, खुला रह गया 'बिग बी' का मुंह - Amitabh Abhishek Bachchan - AMITABH ABHISHEK BACHCHAN
Amitabh Abhishek Bachchan: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक ने उन्हें एप्पल विजन प्रो से इंट्रोड्यूस कराया है. बिग बी ने इस खास अनुभव को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.
मुंबई: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सेलिब्रेटी में से एक है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट साजा करते रहते हैं. हाल ही में उनके बेटे-एक्टर अभिषेक बच्चन ने उन्हें नए गैजेट से इंट्रोड्यूस कराया है. मेगास्टार ने उस गैजेट का इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की और अपना अनुभव बताया है.
बिग बी ने हमेशा की तरह आधी रात (बीते मंगलवार) को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश ब्लू प्रिंटेड जैकेट में विजन प्रो पहने हुए एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, 'वूआआआह... एप्पल विजन प्रो. बस परे से परे. इस 'बच्चे' को पहनने के बाद देखना फिर कभी पहले जैसा नहीं रहेगा. अभिषेक ने अभी मुझे इससे परिचित कराया और...'
जानकारी के लिए बता दें कि विजन प्रो एक हेडसेट है, जिसमें ऐप्पल एप्लिकेशन जैसे किताबें, कैमरा, कॉन्टैक्ट्स, फेसटाइम, मेल, मैप, मैसेज, म्यूजिक, फोटो, नोट्स जैसे फीचर्स हैं. ये ऐप्स फंक्शन्स वास्तविकता परिवेश में कार्य करते हैं, जो वर्चुअल रियलिटी से मैच करता है.
अमिताभ बच्चन अगली बार आगामी साइंस-फाई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में दिखाई देंगे. कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने फिल्म से बिग बी के किरदार की झलक दिखाई. वह फिल्म में अश्वत्थामा का रोल निभाएंगे. यह इसी साल जून में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. इसमें दीपिका पादुकोण, प्रभास, दिशा पटानी और कमल हासन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे, इसके अलावा, वह तमिल सुपरस्टार रजनीकाथ के साथ 'वेट्टायन' भी नजर आएंगे. यह मुकुल आनंद की 'हम' के बाद उनके पुनर्मिलन का प्रतीक होगा.