दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 6 भाषाओं में रिलीज 'पुष्पा 2 द रूल' का दूसरा ट्रैक, श्रेया घोषाल की जादुई आवाज से मदहोश हुए फैंस - Pushpa 2 Second Single - PUSHPA 2 SECOND SINGLE

Pushpa 2 Second Single Out: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2 द रूल' का दूसरा सॉन्ग रिलीज हो गया. यह गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. तो क्या आपने सुना 'श्रीवल्ली' और 'पुष्पा' का नया कपल सॉन्ग? देखें वीडियो...

Allu Arjun Rashmika Mandanna
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (फाइल फोटो) (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 29, 2024, 11:08 AM IST

Updated : May 29, 2024, 11:47 AM IST

हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपलअल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' के रिलीज के लिए तैयार है. कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का टाइटल सॉन्ग लॉन्च किया. यह गाना रिलीज होते ही लोगों के जुबान पर छा गई है. फैंस और दर्शकों की उत्सुकता बनाए रखने के लिए मेकर्स ने आज, 29 मई को बहुप्रतीक्षित फिल्म के ब्लॉकबस्टर हिट कपल सॉन्ग 6 भाषाओं में रिलीज किया है.

मेकर्स ने बुधवार को 'पुष्पा 2 द रूल' का दूसरा ट्रैक 6 भाषाओं में रिलीज किया है. इस गाने को आवाज मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने दिया है. यह एक लिरिक्स वीडियो सॉन्ग है. वीडियो में गाने की सूट की सीन दिखाई गई है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर गाने का नया पोस्टर जारी करते हुए लिंक साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'पुष्पा राज और श्रीवल्ली के साथ जुड़ें और उनके सुपर कैची वाइब पर थिरकें.'

रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर साझा कर गाने के बारे में बताया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, सच में मैं एक ऐसे सॉन्ग के लिए बनी थी, जिस पर मैं पूरे देश को फिर से थिरकने पर मजबूर कर सकूं. यह यहां है. यह कपल सॉन्ग है. यह परिवार का गीत है. यह फैमिली सॉन्ग है. यह सिबलिंग सॉन्ग है. यह दोस्तों का सॉन्ग है. यह बेस्टी का सॉन्ग है. यह वही सॉन्ग है.'

रश्मिका ने आगे लिखा है, 'मुझे आशा है कि आपको यह उतना ही पसंद आएगा, जितना मुझे इस गाने पर डांस करने में आया. आई लव यू और हम आपके लिए प्रस्तुत करते हैं. श्रीवल्ली और पुष्पा.'

6 भाषाओं में रिलीज 'पुष्पा 2 द रूल' का कपल सॉन्ग
मेकर्स ने फिल्म के कपल सॉन्ग को 6 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया है- तेलुगु में 'सूसेकी', हिंदी में 'अंगारो', मलयालम में 'कंडालो', कन्नड़ में 'नोडोका', तमिल में 'सूड़ाना' और बंगाली भाषा में 'आगुनेर'.

'पुष्पा-2' 15 अगस्त को होगी रिलीज
इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है, संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है और बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं. देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित 'द कपल सॉन्ग' के बोल चंद्र बोस ने लिखे हैं. 'पुष्पा 2: द रूल' 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. सुकुमार ने निर्देशित और मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 29, 2024, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details