मंगलवार: 19 मार्च को साजिद नाडियाडवाला ने अमेजन प्राइम वीडियो इवेंट में खुलासा किया कि उनकी अगली चार फिल्में सिनेमाघरों में अपना रिलीज होने के बाद ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी. ये 4 फिल्में हैं कार्तिक आर्यन-स्टारर चंदू चैंपियन, अहान शेट्टी-पूजा हेगड़े स्टारर सनकी, मल्टी-स्टारर कॉमिक फिल्म हाउसफुल 5 और टाइगर श्रॉफ की एक्शन एंटरटेनर, बागी 4. हाउसफुल 5 और बागी 4 को छोड़कर बाकी प्रोमो अभी तक सामने नहीं आए हैं.
जानें कब होगी रिलीज
'हाउसफुल 5' के अनाउंसमेंट वीडियो में फ्रेंचाइजी की पहली चार फिल्मों के मजेदार और यादगार क्लिप दिखाए गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इसमें एक क्रूज जहाज दिखाया गया है. वीडियो के आखिर में, '6 जून, 2025 को रिलीज' बताने के बजाय, मेकर्स ने '6 जून, 2025 को रिलीज होगी' मेंशन किया है. जिससे साफ पता चलता है कि हाउसफुल का क्रूज पागलपंती भरी सवारी पर ले जाने के लिए तैयार है.