मुंबई:प्रियदर्शन भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित निर्देशकों में से एक हैं, जिन्होंने सालों तक दर्शकों को अपनी सुपरहिट फिल्मों से एंटरटेन किया है। उनकी खासियत रही है कि वह हमेशा अपनी फिल्मों के लिए बेहतरीन कास्ट चुनते हैं, और जब बात अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी की आती है, तो ये सिलसिला और भी खास बन जाता है। अक्षय के साथ प्रियदर्शन की फिल्में दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं रही हैं। अब, उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है। इस फिल्म में उन्होंने कॉमेडी के लेजेंड्स को एक बार फिर साथ लाने का काम किया है। अक्षय कुमार, परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी जैसे दमदार कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे, जो इसे और भी मजेदार बनाने वाले हैं।
प्रियदर्शन के जन्मदिन के खास मौके पर बालाजी मोशन पिक्चर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म 'भूत बंगला' के सेट से एक बिहाइंड-द-सीन्स तस्वीर शेयर की है। इस BTS इमेज में फिल्म की टीम मस्ती के मूड में नजर आ रही है, जिससे ये अंदाजा लगाना आसान है कि फिल्म का माहौल भी उतना ही मजेदार होने वाला है। इस तस्वीर के साथ प्रोडक्शन हाउस ने एक दिल छू लेने वाला मैसेज भी लिखा, जो प्रियदर्शन के सिनेमा में योगदान और उनकी शानदार फिल्मों की विरासत को सेलिब्रेट करता है। इस पोस्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है, क्योंकि अगर सेट पर इतनी धमाल मची हुई है, तो सोचिए फिल्म कितनी एंटरटेनिंग होगी!
"मनोरंजन को नई परिभाषा देने वाले दिग्गज को जन्मदिन की शुभकामनाएं, दशकों की शानदार सिनेमाई यात्रा, अनगिनत आइकॉनिक फिल्में, और अब एक और मास्टरपीस बनने की कगार पर! 'भूत बंगला' जैसी फिल्म के लिए इतने दमदार कलाकारों को एक साथ लाने का कमाल सिर्फ प्रियदर्शन ही कर सकते हैं। काश #Asrani सर भी इस फ्रेम में होते, लेकिन फिर भी #BhoothBangla के लिए एक्साइटमेंट अपने चरम पर है! फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"