मुंबई:जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की मोस्ट अवेटेड तीसरी किस्त आखिरकार इस साल फ्लोर पर आ गई है, क्योंकि इसकी शूटिंग राजस्थान में शुरू हो गई है. वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी अगले महीने से दिल्ली में शूटिंग शुरू करेंगे. जॉली एलएलबी' और इसके सीक्वल 'जॉली एलएलबी 2' दोनों ने अपनी जबरदस्त स्टोरी से क्रिटिक्स और दर्शकों की सराहना हासिल की थी. अब काफी टाइम से दर्शक इसकी तीसरी फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं और हो भी क्यों ना जॉली एलएलबी 3 में अक्षय और अरशद वारसी की धमाकेदार जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है.
तीस हजारी कोर्ट में होगी शूटिंग
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग राजस्थान में शुरू हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के बाद इसकी शूटिंग दिल्ली में जून से जुलाई तक 30-40 दिनों तक चलेगी और यह शहर के विभिन्न हिस्सों को कवर करेगी. आउटडोर और इनडोर दोनों शूटिंग ज्यादातर तीस हजारी कोर्ट क्षेत्र के पास होगी. यहां पर कलाकार खास तौर पर कोर्ट ड्रामा सीन की शूटिंग के लिए दिल्ली आ रहे हैं.