मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल और 'दबंग' एक्टर सलमान खान अपने शानदार एक्टिंग से छाए रहते हैं. लिहाजा, सलमान खान की फैन फॉलोइंग भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. सलमान खान फैंस का दिल जीत लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. इस बीच सलमान खान की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने एक नौ साल के नन्हें कैंसर को मात देने वाले फैन से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं.
कैंसर को मात देने वाले इस नन्हें फाइटर से मिले सलमान खान, 'भाईजान' ने पूरा किया अपना ये वादा - सलमान खान कैंसर मरीज फैन
Salman Khan meets 9 year old fan : सलमान खान ने अपने एक बेहद खूबसूरत वादे को पूरा किया है. 'किसी का भाई किसी की जान' एक्टर ने अपने 9 वर्षीय फैन से मुलाकात की है, जिसने 9 बार कीमोथेरेपी लेने के बाद कैंसर से डटकर मुकाबला किया और उसे हरा दिया.
Published : Jan 25, 2024, 11:25 AM IST
|Updated : Jan 25, 2024, 11:42 AM IST
बता दें कि सलमान खान ने हाल ही में मुंबई स्ठित अपने घर पर कैंसर पर जीत हासिल करने वाले नन्हें नौ वर्षीय फैन से मुलाकात की. सलमान खान ने इस नन्हें फैन से मिलने का वादा किया था. सलमान ने साल 2018 में अपने नन्हे फैन से कैंसर से लड़ाई खत्म होने के बाद उनसे मिलने का वादा किया था और अब जब उस बच्चे ने कैंसर से जंग जीत ली है तो सलमान खान ने भी अपना वादा पूरा किया और उससे अपने घर पर मुलाकात की.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में सलमान खान जगनबीर नाम के अपने नौ वर्षीय फैन से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. नन्हें फाइटर ने कीमोथेरेपी के नौ दौर के बाद कैंसर को हरा दिया. सलमान खान का नन्हा फैन जब सिर्फ चार साल का था और अपने ट्यूमर के लिए मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर में कीमोथेरेपी करा रहा था तो उसी वक्त उसकी मुलाकात 'किसी का भाई किसी की जान' एक्टर (2018) से हुई थी. आगे बता दें कि एक बार जब जगनबीर अस्पताल में भर्ती थे, तब सलमान से मिलने की इच्छा वाला एक वीडियो वायरल हो गया था और यह क्लिप सलमान तक पहुंच गई थी. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित फिल्म 'द बुल' में नजर आएंगे.