दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कॉमेडियन सुनील पाल के बाद एक्टर मुस्ताक खान के किडनैप होने का दावा, बंधक बनाकर 12 घंटे तक किया प्रताड़ित - MUSHTAQ KHAN KIDNAPPED

कॉमेडियन सुनील पाल के बाद अब 'वेलकम' एक्टर मुस्ताक खान के किडनैप होने का दावा किया गया है. आइए जानते है पूरी सच्चाई...

Mushtaq Khan
मुस्ताक खान (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 11, 2024, 8:17 AM IST

हैदराबाद: कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के चौंकाने वाले खुलासे के बाद, अब 'वेलकम' एक्टर मुस्ताक खान के भी किडनैपिंग केस का खुलासा हुआ है. मुस्ताक खान के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने एक मीडिया इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे मुस्ताक को 20 नवंबर को मेरठ में एक अवॉर्ड शो में इनवाइट किया गया था. लेकिन मेरठ ना ले जाकर उन्हें बिजनौर के पास शहर के बाहरी इलाके में बंधक बना लिया गया था.

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान पार्टनर शिवम यादव मुस्ताक के किनैपिंग मामले के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि 20 नवंबर को मेरठ में एक अवॉर्ड शो के लिए मुस्ताक खान को बुलाए जाने के बाद उन्हें एडवांस रकम भी दी गई थी जो उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई थी और फ्लाइट टिकट भी भेज दिए गए थे.

लेकिन, जब मुस्ताक खान दिल्ली पहुंचे, तो उन्हें एक कार में बैठने के लिए कहा गया. कॉमेडियन को मेरठ ना जाकर बिजनौर के पास किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया, जो दिल्ली के बाहरी इलाके में है. किडनैपर्स ने उन्हें लगभग 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा था. उन्होंने उन्हें प्रताड़ित किया और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी.

आखिरकार उन्होंने एक्टर और उनके बेटे के अकाउंट से 2 लाख रुपये से ज्यादा का अमाउंट निकाले. सुबह-सुबह जब मुस्ताक खान ने अजान सुनी तो उन्हें लगा कि पास में ही मस्जिद होगी और वे वहां से भाग निकले और वहां उन्होंने लोगों से मदद मांगी और पुलिस की मदद से घर वापस लौटे.

शिवम ने आगे बताया, 'मुस्ताक सर और उनका परिवार उनके साथ हुई घटना से पूरी तरह से सहम गया था. हालांकि, उन्हें हमेशा यकीन था कि वे खुद को संभालने के बाद एफआईआर दर्ज कराएंगे. मैं बिजनौर गया और एफआईआर दर्ज कराई. हमारे पास फ्लाइट टिकट, बैंक खाते और यहां तक ​​कि एयरपोर्ट के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सबूत हैं. वह पड़ोस को भी पहचानता है, यहां तक ​​कि उन्हें उस जगह के बारे में भी याद जहां उन्हे रखा गया था. मुझे लगता है कि पुलिस टीम जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी'. 'स्त्री 2' के एक्टर फिलहाल अब ठीक हैं और कुछ दिनों में मीडिया को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details