पटना : रविवार को गांधी मैदान में पटना वासियों के लिए सुपर संडे होने जा रहा है. साउथ के सुपरस्टार पुष्पा राज के नाम से चर्चित अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज करने के लिए पहुंच रहे हैं. अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना भी मौजूद रहेंगी, साथ में फिल्म के अन्य स्टार कास्ट भी रहेंगे.
गांधी मैदान में पुष्पा-2 की झलक : भव्य कार्यक्रम आयोजित करके पुष्पा 2 का ट्रेलर 17 नवंबर रविवार को गांधी मैदान में रिलीज किया जा रहा है. हजारों लाखों दर्शकों की मौजूदगी होगी और दर्शकों के लिए एंट्री फ्री रहेगी. ऐसे में बड़ी मात्रा में क्राउड के पहुंचने की उम्मीद है.
''पहली बार किसी मूवी को लेकर इतना बड़ा कार्यक्रम या ट्रेलर लॉन्च के लिए किया जा रहा है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना आ रहे हैं. भव्य सेटअप तैयार किया जा रहा है. रविवार शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 तक कार्यक्रम चलेगा. यहीं पर फिल्म के गानों के साथ फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च होगा. गांधी मैदान में आने का कोई शुल्क नहीं है. हर कोई इसे ज्वाइन कर सकता है. पूरा फुल इंटरटेनमेंट हैं.''-बाबा साही, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर, मैत्री मूवी प्रोडक्शन