मुजफ्फरपुर : कंधार विमान हाईजैक की पृष्ठभूमि पर बनी वेब सीरीज IC-814 इन दिनों सुर्खियों में है. इस वेब सीरीज में कंधार हाईजैकर्स के नाम पर सोशल मीडिया पर हल्ला मचा हुआ है. देशभर में वेब सीरीज IC-814 के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम), पश्चिमी की अदालत में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने वेब सीरिज आई.सी. 814 के 11 फिल्म मेकर और कलाकारों के खिलाफ परिवाद दायर किया है. मामले में अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी.
क्या लगाये हैं आरोपः परिवादी सुधीर कुमार ओझा का कहना है कि एक साजिश और षड्यंत्र के तहत आई. सी. 814 हाईजैक वेब सीरीज 29 अगस्त 2024 को रिलिज की गयी. उन्होंने बताया कि 3 सितंबर को मोबाइल पर वेब सीरीज देखी, जिसमें प्लेन हाईजैक करने वाले आतंकवादियों के प्रति फिल्म में नम्रता बरतते दिखाया गया है. उस समय की घटना की सच्चाई को जान बूझकर छुपाया गया है, ताकि देश में जनता के बीच द्वेष बढ़े, देश की अखंडता खतरे में हो. उस वक्त की सरकार की बदनामी हो और अलगाववादियों को बढ़ावा मिले.
"फिल्म बनाने वाले और इसमें काम करने वालों ने तुच्छ लाभ लाभ के लिए दिसंबर 1999 की प्लेन हाईजैक की घटना को छुपाते हुए एक मनगढ़त कहानी पर वेब सीरीज बना दी और दुष्प्रचार करने का काम किया. इससे हम आहत और मर्माहत हुए हैं."- सुधीर कुमार ओझा, अधिवक्ता
इनके खिलाफ केस कियाः सुधीर कुमार ओझा ने इस वेब सीरिज के 11 फिल्म मेकर और कलाकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इनमें निर्देशक अनुभव सिन्हा, निर्माता संजय रौत्री, निर्माता सरिता पाटिल, दीक्षा ज्योति रौत्री, सहायक निर्माता रोहित शर्मा, अभिनेता नसरूद्दीन शाह, अभिनेत्री दिया मिर्जा, कलाकार पंकज कपूर, कलाकार अरविंद स्वामी, अभिनेत्री पत्रलेखा और कलाकार विजय वर्मा शामिल हैं. सभी अंधेरी, दादर, जुहु पश्चिमी, मुंबई (महाराष्ट्र) के रहने वाले हैं.
क्या है विवाद: 1999 में काठमांडू से दिल्ली आ रहे प्लेन को हाईजैक कर लिया गया था. इस प्लेन को कंधार में उतारा गया. तब इस प्लेन में 160 से ज्यादा लोग सवार थे. इस पूरे ऑपरेशन को लेकर कई फिल्में बन चुकी हैं. अब नेटफ्लिक्स इस पर वेब सीरीज IC-814 बनायी है. वेब सीरीज IC-814 में हाईजैकर्स को हिंदू नाम 'भोला' और 'शंकर' दिये गये हैं. जिससे कई संगठन नाराज हैं. उनका तर्क है कि अपहरणकर्ताओं की वास्तविक पहचान को बदलना ऐतिहासित घटनाओं को गलत तरीके से दिखाने के बराबर है.
इसे भी पढ़ेंः विजय वर्मा की 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' पर बैन लगाने की मांग, फिल्म पर लगे ये आरोप - Ban on IC 814 The Kandahar Hijack