मुंबई:अभय वर्मा और शरवरी वाघ स्टारर मुंज्या को दर्शकों और क्रिटीक्स ने खूब सराहा था. अगर आपने इसे बड़े पर्दे पर नहीं देखा तो कोई बात नहीं अब मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं. जी हां अब आप मुंज्या घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. आइए जानते हैं फिल्म कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म में अभय वर्मा और शरवरी वाघ लीड रोल में हैं.
जानें कब और कहां रिलीज होगी 'मुंज्या'
आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी फिल्म जून में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसमें शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह, और सत्यराज जैसे कलाकार हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है वहीं इसे क्रिटीक्स ने भी खूब सराहा है. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल है.