दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इंतजार खत्म! मुन्नी को ढूंढने OTT पर आ रहा 'मुंज्या', जानें कब और कहां रिलीज होगी फिल्म - Munjya OTT Release - MUNJYA OTT RELEASE

Munjya OTT Release: आदित्य सरपोतदार की हॉरर-कॉमेडी मुंज्या सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं फिल्म कब और कौन से प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

Munjya OTT Release
मुंज्या ओटीटी रिलीज (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 25, 2024, 2:59 PM IST

मुंबई:अभय वर्मा और शरवरी वाघ स्टारर मुंज्या को दर्शकों और क्रिटीक्स ने खूब सराहा था. अगर आपने इसे बड़े पर्दे पर नहीं देखा तो कोई बात नहीं अब मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं. जी हां अब आप मुंज्या घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. आइए जानते हैं फिल्म कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म में अभय वर्मा और शरवरी वाघ लीड रोल में हैं.

जानें कब और कहां रिलीज होगी 'मुंज्या'

आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी फिल्म जून में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसमें शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह, और सत्यराज जैसे कलाकार हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है वहीं इसे क्रिटीक्स ने भी खूब सराहा है. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल है.

कम बजट मोटी कमाई

मुंज्या मैडॉक फिल्म्स के फिल्म मेकर दिनेश विजान द्वारा निर्मित हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का एक हिस्सा है. इस यूनिवर्स की अन्य फिल्में स्त्री और भेड़िया शामिल हैं. फिल्म में शरवरी बेला का रोल प्ले कर रही हैं जो कि फिल्म में मुन्नी है. दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी मुंज्या ने दुनिया भर में 125 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि इसे लगभग 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था.

आपको बता दें इसी यूनिवर्स की पहली फिल्म स्त्री है जो सुपरहिट रही थी जिसका सीक्वल हाल ही में रिलीज हुआ और ब्लॉकबस्टर साबित हुआ. स्त्री 2 ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं और सिर्फ 10 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details