दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

69th फिल्मफेयर अवॉर्ड: 'जरा हटके...' के गाने 'तेरे वास्ते' को बेस्ट लिरिक्स, तो 'एनिमल' ने जीता बेस्ट एलबम का अवॉर्ड - 69 फिल्मफेयर अवॉर्ड

69th फिल्मफेयर अवॉर्ड: 69th फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड जरा हटके जरा बचके के गाने तेरे वास्ते के लिए अमिताभ भट्टाचार्य ने जीता वहीं एनिमल के सतरंगा सॉन्ग को अपकमिंग म्यूजिक टैलेंट के लिए आरडी बर्मन अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं बेस्ट एलबम का अवॉर्ड संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म को दिया गया.

69th Filmfare Award
69th फिल्मफेयर अवॉर्ड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 10:34 PM IST

मुंबई:27 जनवरी और 28 जनवरी को गुजरात के गांधीनगर में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया जा रहा है. पहला दिन फिल्मों को टेक्निकल अवॉर्ड देने के नाम रहा, जिसमें बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का अवॉर्ड एनिमल को दिया गया. वहीं बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का थ्री ऑफ अस को. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड विक्की कौशल की सैम बहादुर को दिया गया. वहीं बेस्ट वीएफएक्स जवान के नाम हुआ. बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड 12th फेल को दिया गया.

एनिमल को मिला बेस्ट एलबम का अवॉर्ड

69th फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड 'जरा हटके जरा बचके' के गाने 'तेरे वास्ते' के लिए अमिताभ भट्टाचार्य ने जीता वहीं एनिमल के 'सतरंगा' सॉन्ग को अपकमिंग म्यूजिक टैलेंट के लिए आरडी बर्मन अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके अलावा एनिमल को बेस्ट एलबम के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इनके अलावा बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और जोरम को मिला. वहीं बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को दिया गया.

ये सितारे रहे मौजूद

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, करिश्मा तन्ना, करीना कपूर, फॉल्गुनी पाठक, पीवी सिंधु, सारा अली खान, आयुष्मान खुराना, विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, करण जौहर, कार्तिक आर्यन, शैफाली शाह जैसे सितारों ने फिल्मफेयर की शाम को रंगीन बनाया. फाल्गुनी पाठक ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं करीना कपूर ने भी गुजराती सॉन्ग पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details