मामूली गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी, बजाज ऑटो फोकस में - शेयर मार्केट
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन स्टॉक मार्केट सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 38 अंक गिर के 70,886 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.13 फीसदी के गिरावट के साथ 21,454 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 38अंक गिर के 70,886पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.13 फीसदी के गिरावट के साथ 21,454पर ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरान बजाज ऑटो, टाटा स्टील, टीवीएस मोटर, डीएलएफ फोकस में रहेंगे. प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स निचले स्तर पर कारोबार किए.
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने कहा कि उसने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया द्वारा विलय सौदे को समाप्त करने के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) और सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) का रुख किया है.
एसएंडपी 500 बुधवार को लगातार चौथे रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, क्योंकि नेटफ्लिक्स ने शानदार तिमाही नतीजों के बाद बढ़त हासिल की और एएसएमएल की एक मजबूत रिपोर्ट ने चिप निर्माताओं में बढ़त हासिल की है.
बुधवार का कारोबार बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 700 अंकों के उछाल के साथ 71,062पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.05 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,461पर बंद हुआ.
सेक्टरों में पूंजीगत सामान, एफएमसीजी, मेटल, तेल एवं गैस और बिजली 1-2 फीसदी ऊपर रहे. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा स्टील और एनटीपीसी निफ्टी पर शीर्ष लाभ पाने वालों में से हैं, जबकि एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी लाइफ घाटे में रहे. आज सभी सेक्टर हरे रंग में कारोबार किए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.