नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. साथ ही राजनीतिक दलों के बीच नेताओं का आना-जाना भी तेज हो गया है. इस बीच, मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, डाबरी वार्ड से भाजपा की पूर्व पार्षद और नजफगढ़ जिला की उपाध्यक्ष रेखा विनय चौहान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं. उनके साथ 2020 में भाजपा से पार्षद प्रत्याशी रहे विनय चौहान और आदर्श नगर वार्ड-15 से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वीरेंद्र गोयल भी आप में शामिल हुए हैं.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी को पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार मजबूत होता जा रहा है. अलग-अलग पार्टियों के अच्छे लोग काम की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए लगातार ‘‘आप’’ परिवार से जुड़ रहे हैं. इन लोगों के आने से आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिलेगी.
केजरीवाल जी की काम की राजनीति से प्रभावित होकर लोगों का AAP में जुड़ने का सिलसिला ज़ारी‼️
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 14, 2025
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री @ArvindKejriwal जी ने पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी वीरेंद्र गोयल, रामलीला समिति अध्यक्ष जय किशन गोयल जी, महासचिव रामलीला कमेटी, आदर्श नगर तरूण… pic.twitter.com/mGexNCIoz4
ये नेता हुए भी AAP में शामिल: भाजपा नेता विनय चौहान के साथ निगम पार्षद दुलतमा चौधरी, राजेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश चावड़िया और हरकेश पांडे ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया. इसके आलावा, रामलीला समिति आदर्श नगर के चेयरमैन मास्टर जय किशन गोयल, राम मंदिर के अध्यक्ष एवं मजलिस पार्क आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष नरेश टंडन, रामलीला समिति आदर्श नगर के महासचिव तरुण कुमार गुप्ता भी पार्टी में शामिल हुए हैं.
आगामी दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की ताक़त में लगातार हो रहा इज़ाफ़ा‼️
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 14, 2025
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री @ArvindKejriwal जी की मौजूदगी में बीजेपी की पूर्व पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष रेखा विनय चौहान और पार्षद उम्मीदवार विनय चौहान ने आज AAP की सदस्यता ग्रहण की।
इस… pic.twitter.com/dPWhVzMA30
बता दें कि, दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है. 2015 में 70 में से 67 सीटें जीतने के बाद, 2020 के विधानसभा चुनावों में आप ने फिर से 62 सीटें जीतीं. भाजपा ने अपनी सीटों की संख्या तीन से बढ़ाकर आठ कर ली, जबकि कांग्रेस लगातार दूसरी बार अपना खाता खोलने में विफल रही.
ये भी पढ़ें: