दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, निफ्टी 22,200 से ऊपर, सेंसेक्स 520 अंक चढ़ा - शेयर बाजार

Stock Market Closing- सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से उपर उठ के हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 520 अंकों के उछाल के साथ 73,194 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.82 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,235 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market (File Photo)
स्टॉक मार्केट (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 3:34 PM IST

मुंबई:कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 520 अंकों के उछाल के साथ 73,194 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.82 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,235 पर बंद हुआ.निफ्टी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.

आज के कारोबार के दौरान बजाज ऑटो, एसीएल, ईचर मोटर्र, एम एंड एम टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, कोटाक बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

क्षेत्रीय मोर्चे पर, ऑटो, पूंजीगत सामान, धातु, बिजली, सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. हालांकि, बैंक सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ.

भारतीय रुपया पिछले बंद 82.97 के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त के साथ 82.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

टेलीकॉम डेटा
आज दिसंबर महीने का टेलीकॉम डेटा जारी हुआ है, जिसमें रिलायंस जियो सबसे आगे है. रिलायंस जियो ने 34.5 लाख की तुलना में 39.9 लाख उपयोगकर्ता जोड़े है. वहीं, भारती एयरटेल ने 17.5 लाख की तुलना में 18.5 लाख उपयोगकर्ता जोड़े और वोडाफोन आइडिया ने 13.7 लाख उपयोगकर्ता खोए हैं जबकि 10.7 लाख का नुकसान हुआ है.

सुबह का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 25 अंकों के गिरावट के साथ 72,597 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.04 फीसदी के गिरावट के साथ 22,047 पर ओपन हुआ.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details