मुंबई:भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 440 अंकों के उछाल के साथ 72,059पर बंद हुआ. वहीं, एनसई पर निफ्टी 0.71 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,851पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान बीपीसीएल, ओएनजीसी, अडाणी पोर्ट, पावर ग्रीड टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, अशायर मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ, एक्सिस बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. तेल और गैस सूचकांक 4 फीसदी ऊपर और सूचना, प्रौद्योगिकी, धातु, रियल्टी, बिजली सूचकांक 1.5-2 प्रतिशत ऊपर हैं, जबकि बैंक सूचकांक 0.5 फीसदी नीचे रहा.
इसके साथ ही बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई करने और उसे 29 फरवरी के बाद नई जमा स्वीकार करने और क्रेडिट लेनदेन करने से प्रतिबंधित करने के बाद पेटीएम के स्टॉक में लगातार दूसरे दिन 20 फीसदी का निचला सर्किट लगा.