नई दिल्ली:सरकार ने जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान पीपीएफ, एनएससी जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है. एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी गई. सरकार ने 1 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली तिमाही के लिए लगातार चौथी बार पीपीएफ और एनएससी समेत विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है.
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही, 1 जनवरी 2025 से शुरू होकर 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाली विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024) के लिए अधिसूचित दरों से अपरिवर्तित रहेंगी. अधिसूचना के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी, जबकि तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज दर 7.1 फीसदी पर बनी रहेगी.
अधिसूचना में आगे कहा गया है कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर ब्याज दर 8.2 फीसदी बनी रहेगी. तीन साल की अवधि वाली जमा पर ब्याज दर मौजूदा तिमाही के अनुरूप 7.1 फीसदी पर बनी रहेगी.