दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कम खर्च में रोशन हुए 1 करोड़ से अधिक घर, प्रधानमंत्री ने दी खुशखबरी - PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ से अधिक परिवारों ने पंजीकरण कराया है. इसमें सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु अैर उत्तर प्रदेश में हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
Etv Bharat

By PTI

Published : Mar 16, 2024, 10:44 AM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बताया कि एक करोड़ से अधिक परिवारों के छत पर सौर पैनल लगाने के लिए पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं. प्रधानमंत्री ने इसे एक शानदार समाचार के रुप में बताया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि देश के सभी हिस्सों से पंजीकरण कराए जा रहे हैं. असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु अैर उत्तर प्रदेश से पांच लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं. आगे लिखा कि जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है वे भी जल्द से जल्द करा लें. इसके लिए pmsuryaghar.gov.inपर जा कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है. उन्होंने कहा कि यह पहल ऊर्जा उत्पादन सुनिश्चित करने के साथ ही परिवारों के लिए बिजली खर्च में अच्छी-खासी कटौती का वादा करती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहा कि यह बड़े पैमाने पर पर्यावरण के लिए जीवनशैली (लाइफ) को बढ़ावा देने और एक बेहतर ग्रह बनाने में योगदान देने के लिए तैयार है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छतों पर सौर पैनल लगाने और एक करोड़ परिवारों के लिए हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए 75,021 करोड़ रुपये की इस योजना को स्वीकृति प्रदान की थी.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details